Sovereign Gold Bond Scheme: लॉकडाउन के बीच मोदी सरकार ने छूट के साथ शुरू की गोल्ड बांड की ब्रिकी, यहां मिलेगा फॉर्म

By स्वाति सिंह | Updated: April 20, 2020 12:06 IST2020-04-20T12:06:00+5:302020-04-20T12:06:00+5:30

Sovereign Gold Bond Scheme: सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड में निवेश करने पर आपको सालाना 2.5 फीसदी तक का ब्याज भी मिलेगा। सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम में निवेश करने के लिए आपको अधिकृत बैंक, पोस्ट ऑफिस और एजेंट्स के पास फॉर्म मिल जाएगा।

Sovereign Gold Bond Scheme: Modi government started selling gold bonds with a rebate amid lockdown, form to be found here | Sovereign Gold Bond Scheme: लॉकडाउन के बीच मोदी सरकार ने छूट के साथ शुरू की गोल्ड बांड की ब्रिकी, यहां मिलेगा फॉर्म

सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम निवेश करने वाला व्यक्ति एक वित्तीय वर्ष में अधिकतम 500 ग्राम सोने के बॉन्ड खरीद सकता है।

Highlightsगोल्ड बांड 20 अप्रैल से 24 अप्रैल तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला रहेगा। सॉवरेन गोल्ड की पहली किश्त को सीरिज-I नाम दिया गया है।

कोरोना लॉकडाउन के बीच सोमवार (20 अप्रैल ) को मोदी सरकार सॉवरेन गोल्ड बांड (Sovereign Gold Bond Scheme) की बिक्री खोलेगी। गोल्ड बांड 20 अप्रैल से 24 अप्रैल तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला रहेगा। वहीं, इन्वेस्टर्स के लिए बांड 28 अप्रैल को जारी किए जाएंगे। सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम निवेश करने वाला व्यक्ति एक वित्तीय वर्ष में अधिकतम 500 ग्राम सोने के बॉन्ड खरीद सकता है। जबकि न्यूनतम निवेश एक ग्राम का होना जरूरी है। इसमें निवेश करने पर आप टैक्स बचा सकते हैं। वहीं, इसके तहत निवेश पर 2.5 % सालाना ब्याज मिलेगा। 

सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम में निवेश करने के लिए आपको अधिकृत बैंक, पोस्ट ऑफिस और एजेंट्स के पास फॉर्म मिल जाएगा।  आज रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की वेबसाइट से भी ये फॉम डाउनलोड कर सकते हैं। बैंक इस बॉन्ड के लिए ऑनलाइन अप्लाई करने की सुविधा भी उपलब्ध करा रहे हैं। इन बॉन्डस की बिक्री राष्ट्रीकृत बैंकों की शाखाओं, शिड्यूल्ड प्राइवेट बैंक, अधिकृत पोस्ट ऑफिस, स्टॉक होल्डिंग कोर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (SHCIL) और अधिकारिक स्टॉक एक्सचेंज और एजेंटों के जरिए की जा रही है।

कब-कब जारी होंगे बॉन्ड

सीरिज-I: पहली सीरीज में 20 अप्रैल से लेकर 24 अप्रैल के बीच इसका सब्सक्रिप्शन लिया जा सकता है। पहली किस्त 28 अप्रैल को जारी किया जाएगी।
सीरिज-II: 11 मई से लेकर 15 मई के बीच सब्सक्रिप्शन लिया जा सकता है। इसकी किस्त 19 मई को जारी की जाएगी।
सीरिज-III: 8 जून से लेकर 12 के बीच सब्सक्रिप्शन लिया जा सकता है। इसकी किस्त 16 जून को जारी की जाएगी।
सीरिज-IV: 6 जुलाई से लेकर 10 जुलाई के बीच सब्सक्रिप्शन लिया जा सकता है। इसकी किस्त 14 जुलाई को जारी की जाएगी।
सीरिज-V: 3 अगस्त से लेकर 7 अगस्त के बीच सब्सक्रिप्शन लिया जा सकता है। इसकी किस्त 11 अगस्त को जारी की जाएगी।
सीरिज-VI: 31 अगस्त से लेकर 4 सितंबर के बीच सब्सक्रिप्शन लिया जा सकता है। इसकी किस्त 8 सितंबर को जारी की जाएगी।

सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम में निवेश करने के लिए केवाईसी मानकों को पूरा करना अनिवार्य है।  साथ ही एप्लीकेशन फॉर्म पर पैन कार्ड नंबर की जानकारी देनी होगी। सॉवरेन गोल्ड की पहली किश्त को सीरिज-I नाम दिया गया है। इसकी आखिरी किस्त 31 अगस्त को खुलेगी। इसमें खास बात ये है कि सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड के लिए ऑनलाइन अप्लाई और भुगतान करने पर बॉन्ड की कीमत में 50 रुपये प्रति ग्राम की छूट भी मिलेगी।

Web Title: Sovereign Gold Bond Scheme: Modi government started selling gold bonds with a rebate amid lockdown, form to be found here

पर्सनल फाइनेंस से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे