SBI एटीएम कार्ड धारक हो जाए सावधान, एक जनवरी से बदल रहा है नियम, जानिए क्या होगा चेंज

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: December 27, 2019 08:22 PM2019-12-27T20:22:04+5:302019-12-27T20:22:04+5:30

SBI ने एटीएम के जरिये होने वाली धोखाधड़ी और अनाधिकृत लेन-देन पर अंकुश लगाने को लेकर यह कदम उठाया है।

SBI to launch OTP-based ATM cash withdrawal from 1st January | SBI एटीएम कार्ड धारक हो जाए सावधान, एक जनवरी से बदल रहा है नियम, जानिए क्या होगा चेंज

एसबीआई (फाइल फोटो)

Highlightsएसबीआई ग्राहकों के लिये यह सुविधा दूसरे बैंकों के एटीएम से निकासी करने पर उपलब्ध नहीं होगी। एसबीआई के देश भर में 58,500 से ज्यादा एटीएम हैं.

भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने एटीएम निकासी के लिये सुरक्षा बढ़ाई, रात में ओटीपी का प्रयोग लागू होगा। एटीएम धोखाधड़ी के बढ़ते मामलों के बीच देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई ने अपने ग्राहकों के हितों की रक्षा के लिये कदम उठाया है। इसके तहत भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने अपने एटीएम से रात आठ बजें के बाद 10,000 रुपये से अधिक की राशि निकालने को लेकर ओटीपी (वन टाइम पासवार्ड) आधारित निकासी सेवा शुरू करने की घोषणा की है।

एसबीआई के शु्क्रवार को जारी बयान के अनुसार रात आठ बजे से सुबह आठ बजे तक के लिये यह सेवा एक जनवरी 2020 से लागू होगी। बयान में कहा गया है कि पिन के साथ डेबिट कार्ड के साथ एसबीआई एटीएम का उपयोग करने वाले ग्राहकों को पैसा निकालने के लिये अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर पर आये ओटीपी को भी डालना होगा। यह नियम 10,000 रुपये से अधिक की निकासी पर लागू होगा।

एसबीआई के अनुसार बैंक ने एटीएम के जरिये होने वाली धोखाधड़ी और अनाधिकृत लेन-देन पर अंकुश लगाने को लेकर सुरक्षा का यह अतिरिक्त कदम उठाया है। सत्यापन के इस अतिरिक्त कदम से एसबीआई के डेबिट कार्डधारकों का क्लोन बनाये जाने और उपकरणों के माध्यम से कार्ड की जानकारी चुराकर अनाधिकृत लेन-देन के जोखिम से बचाव होगा।

बयान के अनुसार ओटीपी प्रणाली सृजित एक संख्या होगी जो निकासी के दौरान डेबिटकार्ड उपयोगकर्ता का सत्यापन करेगा। हालांकि एसबीआई ग्राहकों के लिये यह सुविधा दूसरे बैंकों के एटीएम से निकासी करने पर उपलब्ध नहीं होगी।

इसका कारण यह है कि यह सुविधा ‘नेशनल फाइनेंशियल स्विच’ पर विकसित नहीं हुई है। देश के सबसे बड़े बैंक की शाखाओं की संख्या करीब 22,000 है जबकि 58,500 से अधिक का एटीएम/ स्वचालित जमा सह-निकासी मशीनों (एडीडब्ल्यूएम) का नेटवर्क है।

Web Title: SBI to launch OTP-based ATM cash withdrawal from 1st January

पर्सनल फाइनेंस से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे