SBI गोल्ड लोन: 20 लाख तक मिलेगा सस्ता कर्ज, सिर्फ 7.75% ब्याज दर मिलेगा पैसा
By निखिल वर्मा | Updated: June 19, 2020 14:13 IST2020-06-19T13:59:55+5:302020-06-19T14:13:32+5:30
एसबीआई पर्सनल गोल्ड लोन स्कीम को YONO SBI ऐप से भी लिया जा सकता है.

बैंक कर्मचारी और पेंशनर भी एसबीआई गोल्ड लोन ले सकते हैं
सोने को हमेशा सुरक्षित निवेश और आपातकालीन स्थितियों में बेहद अहम माना गया है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने पर्सनल गोल्ड लोन की सुविधा शुरू की है। इसके तहत ग्राहक सोना रखकर 20 लाख रुपये तक का कर्ज ले सकता है। एसबीआई पर्सनल गोल्ड लोन में न्यूनतम आपको 20 हजार रुपये मिल सकते हैं।
एसबीआई गोल्ड लोन की ब्याज दर और ब्याज दर
इस वक्त एसबीआई में पर्सनल गोल्ड लोन स्कीम के लिए ब्याज दर 7.75% सालाना है। इसके अलावा बैंक केवल अपने हाउसिंग लोन ग्राहकों के लिए एक्सक्लूसिव गोल्ड लोन प्रॉडक्ट ‘रियल्टी गोल्ड लोन’ की भी पेशकश करता है। इसके लिए ब्याज दर 7.25 फीसदी सालाना है। ये दोनों ब्याज दरें 15 जुलाई 2020 तक मान्य रहेंगी। गोल्ड लोन के लिए प्रोसेसिंग फीस के रूप में लोन राशि का 0.50%+ GST और न्यूनतम 500 रुपये+ GST लेता है।
गोल्ड लोन के लिए आवेदन करते समय निम्नलिखित दस्तावेजों चाहिए होंगे
-दो फोटो के साथ दो प्रतियों में गोल्ड लोन के लिए आवेदन फॉर्म।
-पते के प्रमाण के साथ पहचान का प्रमाण
-निरक्षर कर्जदारों के मामले में गवाह पत्र।
गहने जमा होने और उसका लेटर जारी होने के बाद लोन की राशि बैंक खाते में ट्रांसफर हो जाएगी। एसबीआई गोल्ड लोन पर्सनल लोन के काफी सस्ता है। साथ ही यह पर्सनल लोन के मुकाबले जल्द मिल जाता है।
एसबीआई गोल्ड चुकाने की अवधि
एसबीआई पर्सनल गोल्ड लोन स्कीम के तीन वेरिएंट- गोल्ड लोन, लिक्विड गोल्ड लोन और बुलेट रिपेमेंट गोल्ड लोन हैं। एसबीआई गोल्ड और लिक्विड गोल्ड लोन दोनों वेरिएंट में पुनर्भुगतान की अवधि अधिकतम 36 महीने है, जबकि एसबीआई बुलेट रिपेमेंट गोल्ड लोन में यह अवधि अधिकतम 12 महीने है।
एसबीआई गोल्ड लोन से जुड़ी खास बातें
अधिकतम ऋण राशि – 20 लाख रुपये
न्यूनतम ऋण राशि – 20,000 रुपये
प्रतिभूति –विधिवत रूप से सत्यापित स्वर्णाभूषणों की गिरवी.
प्रोसेसिंग फ़ीस : ऋण राशि का 0.50% + लागू जीएसटी