SBI लाइफ इंश्योरंस ने लॉन्च किया ग्राहकों के लिए ये नया खास प्लान

By IANS | Updated: January 26, 2018 15:44 IST2018-01-26T15:42:30+5:302018-01-26T15:44:19+5:30

एसबीआई लाइफ-पूर्ण सुरक्षा जीवन बीमा और गंभीर बीमारी के प्रति सुरक्षा प्रदान कर हमें अपनी वित्तीय नियोजन को बेहतर बनाने में मदद करती है।

sbi life insurance launches new plan for customers | SBI लाइफ इंश्योरंस ने लॉन्च किया ग्राहकों के लिए ये नया खास प्लान

SBI लाइफ इंश्योरंस ने लॉन्च किया ग्राहकों के लिए ये नया खास प्लान

देश की अत्यंत विश्वसनीय निजी जीवन बीमा कंपनियों में से एक-एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस ने शुक्रवार को एसबीआई लाइफ-पूर्ण सुरक्षा की पेशकश की घोषणा की। यह अपनी तरह का पहला प्लान है और एक नॉन-लिंक्ड नॉन-पार्टिसिपेटिंग, सावधि आश्वासन प्लान है, जिसमें गंभीर बीमारी के प्रति अंतर्निहित सुरक्षा भी साथ है।

यह पॉलिसी 36 गंभीर बीमारियों की एक विस्तृत श्रृंखला के प्रति सुरक्षा प्रदान करती है। एसबीआई लाइफ-पूर्ण सुरक्षा जीवन बीमा और गंभीर बीमारी के प्रति सुरक्षा प्रदान कर हमें अपनी वित्तीय नियोजन को बेहतर बनाने में मदद करती है, जो उम्र के बढ़ने के साथ-साथ बदलती जरूरतों के साथ स्वत: ही पुन: संतुलित हो जाती है।

एसबीआई लाइफ के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी अरिजीत बासु ने कहा कि एसबीआई लाइफ एक ग्राहक के प्रति केंद्रित संस्था है, जो हमेशा अपने ग्राहकों के लिए ऐसे उत्पाद प्रस्तुत करने का प्रयास करती है, जो उन्हें इष्टतम लाभ दें और उनकी बढ़ती हुई आवश्यकताओं का भी ख्याल रखे। 

यह उत्पाद न केवल वित्तीय सुरक्षा की जरूरत पूरी करता है बल्कि गंभीर बीमारियों के कारण होने वाले स्वास्थ्य संबंधी खचरें में भी बीमाधारक को मदद करता है। इसमें शामिल की गईं गंभीर बीमारियों का पता लगने पर, यह प्लान निरंतर चलती रहने वाली जीवन बीमा सुरक्षा के साथ भविष्य में भुगतान किए जाने वाले प्रीमियम की छूट प्रदान करता है। इससे ग्राहकों को गंभीर बीमारी के इलाज और अपने स्वस्थ होने पर ध्यान केंद्रित करने में मदद मिलती है।

Web Title: sbi life insurance launches new plan for customers

पर्सनल फाइनेंस से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे