SBI ने दिया होम लोन धारकों को बड़ा तोहफा, इतनी सस्ती होगी आपकी ईएमआई

By भाषा | Published: June 9, 2020 12:34 PM2020-06-09T12:34:20+5:302020-06-09T12:34:20+5:30

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के होम लोन ग्राहकों को 10 जून से राहत मिलने जा रही है. बैंक ने लगातार 13वीं बार एमसीएलआर में कटौती की है.

sbi home loan emi to be reduced as it cuts mclr again | SBI ने दिया होम लोन धारकों को बड़ा तोहफा, इतनी सस्ती होगी आपकी ईएमआई

रिजर्व बैंक के बाद एसबीआई ने ब्याज दरों में कटौती की है (लोकमत फाइल फोटो)

Highlightsरिजर्व बैंक के ब्याज दरों में कटौती के बाद स्टेट बैंक ने यह कदम उठाया हैपीएनबी, बैंक ऑफ इंडिया और यूको बैंक ने भी एमसीएलआर दरों में कटौती की है.25 लाख रुपये तक होम लोन लेने वालों को फायदा होगा

मुंबई:  देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने  कहा कि वह 10 जून से अपनी कोष की सीमांत लागत आधारित ब्याज दर (MCLR) में 0.25 प्रतिशत की कटौती करेगा। बैंक ने बताया कि एक साल की अवधि की एमसीएलआर दर को 7.25 प्रतिशत से घटाकर 7 प्रतिशत कर दिया गया है। बैंक की ओर से लगातार 13वीं बार एमसीएलआर दर में कटौती की गई है। स्टेट बैंक इससे पहले बाहरी बेंचमार्क से जुड़ी लोन दर (ईबीआर) के साथ ही रेपो दर से जुड़ी कर्ज की ब्याज दर (आरएलएलआर) में एक जुलाई से 0.40 प्रतिशत कटौती की घोषणा कर चुका है। 

बैंक ने ईबीआर दर को जहां 7.05 प्रतिशत से घटाकर 6.65 प्रतिशत सालाना कर दिया है वहीं रेपो दर से जुड़ी ब्याज दर को 6.65 प्रतिशत से घटाकर 6.25 प्रतिशत कर दिया गया है। बैंक की विज्ञप्ति में कहा गया है, ‘‘इस हिसाब से एमसीएलआर दर से जुड़े होम लोन की समान मासिक किस्त की राशि में 421 रुपये की कमी आयेगी वहीं ईबीआर, आरएलएलआर से जुड़े होम लोन की मासिक किस्त में 660 रुपये की कमी आयेगी। यह गणना 30 साल की अवधि के 25 लाख रुपये तक के होम लोन पर की गई है।’’ 

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने 22 मई को रेपो दर में 0.40 प्रतिशत की कटौती कर उसे चार प्रतिशत कर दिया। उसके बाद ही स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने बाह्य मानकों से जुड़ी कर्ज की ब्याज दर और रेपो दर से जुड़े कर्ज की दर में यह कटौती की। पंजाब नेशनल बैंक, बैंक आफ इंडिया और यूको बैंक जैसे कुछ अन्य बैंकों ने भी रेपो दर और एमसीएलआर दरों से जुड़ी ब्याज दरों में कटौती की है। स्टेट बैंक ने अपनी आधार दर को 0.75 आधार अंक घटाकर 7.40 प्रतिशत कर दिया। पहले यह 8.15 प्रतिशत पर थी। यह कटौती 10 जून से प्रभावी होगी।

Web Title: sbi home loan emi to be reduced as it cuts mclr again

पर्सनल फाइनेंस से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे