नई दिल्ली, 13 सितंबर: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) के ग्राहकों के लिए खुशखबरी है। बैंक ने कैश जमा करवाने की लिमिट को हटा दिया है। पहले ये फिक्स था। बैंक ने ग्राहकों को अपने अकाउंट में पैसा जमा कराने पर सभी लिमिट खत्म कर दी है। एसबीआई की तरफ से आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करके इस बात की जानाकारी दी है। अगर ग्राहक किसी और ब्रांच से भी अपने अकाउंट में पैसे डालना चाहे, तभी कोई लिमिट नहीं होगी।
बता दें कि पहले ग्राहक अगर अपने ब्रांच के बदले दूसरे ब्रांच से पैसा जमा कराता था तो उसे उसके लिए चार्ज देना होता था। बैंक अपने ग्राहकों से ये चार्ज दमा कराने वाली रकम के हिसाब से लेता था। पहले ये चार्ज लिमिट 30 हजार रुपये प्रतिदिन थी। इसके अलावा एसबीआई में चालू खाता वाले ग्राहक अब पहर दिन दो लाख रुपये अपने खाते में जमा करा सकते हैं।
वहीं बुधवार (12 सितंबर) को बैंक ने एक और नया नियम लागू किया है। उस नए नियम के अनुसार, अब कोई भी बैंक जाकर आपके अकाउंट में रुपए नहीं जमा करवा सकता है। लेकिन अगर आपके पास अकाउंट होल्डर के सिग्रनेचर वाली लेटर हो तो आप पैसा जमा कर सकते हैं। लेटर पर अकाउंट होल्डर के साथ जमा कराने वाले शख्स का भी सिग्रनेचर होगा।