कोरोना संकट के बीच अच्छी खबर: स्टेट बैंक से लोन लेना होगा सस्ता, कम होगी होम लोन की EMI, वरिष्ठ नागरिकों के लिए शुरू की विशेष जमा योजना

By सुमित राय | Published: May 7, 2020 04:58 PM2020-05-07T16:58:00+5:302020-05-07T17:02:10+5:30

देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने कोरोना संकट के बीच एमसीएलआर में कटौती की है, जिससे लोन सस्ता हो जाएगा।

SBI cuts MCLR by 0.15 percent, home loan will get cheaper and emi will reduce, alos Rolls out special deposits for Senior Citizens | कोरोना संकट के बीच अच्छी खबर: स्टेट बैंक से लोन लेना होगा सस्ता, कम होगी होम लोन की EMI, वरिष्ठ नागरिकों के लिए शुरू की विशेष जमा योजना

स्टेट बैंक से कर्ज लेना सस्ता होगा और होम लोन की ईएमआई कम होगी। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsस्टेट बैंक ने एक साल का एमसीएलआर में 15 आधार अंकों की कमी की है।बैंक ने बताया कि 30 साल के 25 लाख के लोन पर ईएमआई लगभग 255 रुपये कम हो जाएगी।

कोरोना वायरस के संकट के बीच स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ग्राहकों के लिए अच्छी खबर है। बैंक ने मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड बेस्ड ब्याज दर (एमसीएलआर) में कटौती की है। इसके बाद MCLR से लिंक लोन सस्ता हो जाएगा। इसके बाद ग्राहकों के लिए होम लोन, ऑटो लोन और पर्सनल लोन समेत अन्‍य दूसरे लोन लेना सस्‍ता हो जाएगा। बैंक ने बताया कि 30 साल के लिए 25 लाख के लोन पर ईएमआई लगभग 255 रुपये सस्ती हो गई है।

स्टेट बैंक ने एक साल का एमसीएलआर में 15 आधार अंकों की कमी की है, जिसके बाद यह 7.40 फीसदी से घटकर 7.25 फीसदी हो गई है। नई दरें 12 मई 2020 से लागू होंगी। यह बैंक द्वारा MCLR में लगातार 12वीं और वित्त वर्ष 2020-21 की दूसरी कटौती है।

बता दें कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने हाल ही में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण लगातार गिर रहे अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए रेपो रेट में 75 बेसिस प्वॉइंट्स की कटौती की थी।

वरिष्ठ नागरिकों के लिए नई जमा योजना

इसके साथ ही बैंक ने वरिष्ठ नागरिकों के लिए 'SBI Wecare Deposit' नाम की एक नई विशेष जमा योजना भी शुरू की है। इस नई योजना के तहत अतिरिक्त 30 बेसिस पॉइंट प्रीमियम वरिष्ठ नागरिक के रिटेल टर्म डिपॉजिट के लिए 5 साल और उससे अधिक के लिए देय होगा। यह योजना 30 सितंबर, 2020 तक लागू रहेगी।

स्टेट बैंक ने एफडी पर ब्याज दरें घटाई

SBI ने सिस्टम में पर्याप्त नकदी का हवाला देते हुए बैंक फिक्स्ड डिपॉजिट (एफडी) पर अपनी ब्याज दर में कटौती की है। बैंक ने 12 मई, 2020 से प्रभावी तीन वर्ष तक के लिए रिटेल टर्म डिपॉजिट पर अपनी ब्याज दरों में 20 bps कटौती की है। दो महीने में एफडी दर में यह तीसरी कटौती है।

Web Title: SBI cuts MCLR by 0.15 percent, home loan will get cheaper and emi will reduce, alos Rolls out special deposits for Senior Citizens

पर्सनल फाइनेंस से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे