लाइव न्यूज़ :

रोज 2 रुपये जमा कर पीएम मोदी की इस स्कीम उठाएं फायदा, नहीं होगी रिटायरमेंट की टेंशन, जानें सबकुछ

By स्वाति सिंह | Updated: September 15, 2020 14:27 IST

प्रधानमंत्री श्रम योगी मान-धन योजना के तहत लाभार्थी को कम से कम 3000 रुपये महीने की पेंशन मिलती है। इस योजना के लिए आप 55 रुपये देकर शुरुआत कर सकते हैं। इसकी सबसे खास बात ये है कि इसमें जितना पैसा आप जमा करते हैं उतना ही पैसा सरकार भी जमा करती है।

Open in App
ठळक मुद्देअसंगठित क्षेत्र के कामगारों के लिए केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना शुरू की है। इसके तहत लाभार्थी को कम से कम 3000 रुपये महीने की पेंशन मिलती है।

अगर आपको भी रिटायरमेंट के बाद की टेंशन सता रही है तो प्रधानमंत्री श्रम योगी मान-धन योजना (Pradhan Mantri Shram Yogi Maan-Dhan Yojana) काफी अच्छा विकल्प हो सकता है। असंगठित क्षेत्र के कामगारों के लिए केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना शुरू की है। घर के काम करने वाली मेड, ड्राइवर, प्लंबर, मोची, दर्जी, रिक्शा चालक, धोबी और खेतिहर मजदूर इसका फायदा उठा सकते हैं।  

इसके तहत लाभार्थी को कम से कम 3000 रुपये महीने की पेंशन मिलती है। इस योजना के लिए आप 55 रुपये देकर शुरुआत कर सकते हैं। इसकी सबसे खास बात ये है कि इसमें जितना पैसा आप जमा करते हैं उतना ही पैसा सरकार भी जमा करती है। साथ ही इस योजना की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन होने के कारण पारदर्शी है। यानी इसमें किसी प्रकार के घोटाले की गुंजाइश नहीं दिखती।

क्या है प्रधानमंत्री श्रम योगी मान-धन योजना की शर्त?

इसके तहत रजिस्ट्रेशन के लिए उम्र 18 साल से 40 साल के बीच होनी चाहिए। केवल उन्हीं लोगों को इसका फायदा मिल सकता है जिनकी मासिक आमदनी 15 हजार रुपये से कम है। पहले से ही केंद्र सरकार की सहायता वाली किसी अन्य पेंशन स्कीम का सदस्य होने पर वर्कर मानधन योजना के लिए पात्र नहीं होगा।

इन दस्तावेजों की पड़ेगी जरूरत?

मोदी सरकार की इस स्कीम के तहत खाता खोलने के लिए आपके पास सिर्फ दोस्तावेज होने जरूरी हैं. साथ ही आपके पास एक मोबाइल नंबर भी होना चाहिए, जिस पर खाते से जुड़ी हर जानकारी प्राप्त हो सके। -आधार कार्ड -सेविंग अकाउंट या जनधन अकाउंट का होना जरूरी है.

कैसे करना होगा आवेदन? 

-आपको पास के कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) पर जाना होगा। इसकी जनकारी आपको कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) की वेबसाइट पर मिल जाएगी। -इस स्कीम के लिए आप CSC पर रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।-इसके अलावा आप LIC, ESIC, EPFO या लेबर ऑफिस में भी रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। -सेंटर पर जाने के बाद आपको अपने बचत खाता या जनधन खाता की जानकारी देनी होगी। -इसी दौरान आप अपने नॉमिनी का नाम भी जुड़वा सकते हैं।-रजिस्ट्रेशन होते ही आपके मोबाइल पर मैसेज आ जाएगा। -खाते के लिए पहला योगदान कैश में देना होगा।-इसके बाद आपको श्रम योगी कार्ड मिल जाएगा।-इस सरकारी स्कीम से जुड़ी कोई अन्य जानकारी आप टोल फ्री नंबर 1800 267 6888 पर कॉल करके ले सकते हैं।-CSC सेंटर की जानकारी आप यहां locator.csccloud.in क्लिक कर भी ले सकते हैं।

Open in App

संबंधित खबरें

भारतHardoi Fire: हरदोई में फैक्ट्री में भीषण आग, दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद

कारोबारसवाल है कि साइबर हमला किया किसने था ?

भारतबाबासाहब ने मंत्री पद छोड़ते ही तुरंत खाली किया था बंगला

भारतWest Bengal: मुर्शिदाबाद में ‘बाबरी शैली की मस्जिद’ के शिलान्यास को देखते हुए हाई अलर्ट, सुरक्षा कड़ी

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो ने 5वें दिन की सैकड़ों उड़ानें की रद्द, दिल्ली-मुंबई समेत कई शहरों में हवाई यात्रा प्रभावित

पर्सनल फाइनेंस अधिक खबरें

पर्सनल फाइनेंसLIC New Schemes: LIC ने शुरू की 2 नई योजनाएं, पूरे परिवार के लिए मिलेगी ये सुविधा, यहां करें चेक

पर्सनल फाइनेंसPPO Number: रिटायर पेंशनभोगियों के लिए जरूर है PPO नंबर, जानें क्या है ये और ऑनलाइन कैसे करें पता

पर्सनल फाइनेंसLIC Amrit Bal Policy: बच्चों के भविष्य के लिए जरूर कराए LIC की ये पॉलिसी, जानें पूरी पॉलिसी डिटेल्स

पर्सनल फाइनेंसस्टार्टअप कंपनीज को आईपीओ बनाने की मुहिम में जुटे मोटिवेशनल स्पीकर डॉ विवेक बिंद्रा

पर्सनल फाइनेंसRBI ने Mastercard पर लगाया बैन,22 जुलाई से बैंक नहीं जारी कर पाएंगे नए मास्टर डेबिट और क्रेडिट कार्ड