पीएम किसान और अटल पेंशन सहित कई योजना का उठाएं लाभ, हर माह मिलते हैं 1000 से 5000 रुपये, जानें डिटेल

By सतीश कुमार सिंह | Updated: February 12, 2021 17:11 IST2021-02-12T17:10:03+5:302021-02-12T17:11:36+5:30

किसान पेंशन योजना के अंतर्गत आवेदन करने वाले लाभार्थियों को हर महीने प्रीमियम भी देना होगा। 18 वर्ष की आयु वाले लाभार्थियों को हार महीने 55 रुपये के प्रीमियम का भुगतान करना होगा और 40 वर्ष की आयु वाले लाभार्थियों को 200 रुपये का प्रीमियम का भुगतान करना होगा।

pm kisan pension scheme atal pension scheme yojana benefits get 1000 to 5000 rupees every month know details  | पीएम किसान और अटल पेंशन सहित कई योजना का उठाएं लाभ, हर माह मिलते हैं 1000 से 5000 रुपये, जानें डिटेल

60 साल की उम्र के बाद मंथली 3000 रुपये सा 36 हजार रुपये सालाना पेंशन का प्रावधान है। (file photo)

Highlightsयोजना के अंतर्गत लाभार्थियों द्वारा 50 % प्रीमियम का अनुदान किया जायेगा।केंद्र सरकार ने 2015 में इस योजना की शुरुआत की थी। 40 साल तक की उम्र में आप खाता खोल सकते हैं।

Pension Plan: केंद्र सरकार ने कई योजना की शुरुआत की है। यदि आप कोई पेंशन प्लान नहीं लिया तो सरकार के कई पेंशन प्लान का लाभ उठा सकते हैं। 

केंद्र सरकार ने हर माह किसानों को 500 रुपये देती है। यानी साल में आपको 6000 रुपये मिलते हैं। आप भी अटल पेंशन योजना, पीएम श्रम योगी मानधन योजना, पीएम किसान मानधन निधि योजना और पीएम लघु व्यापार मान धन योजना शामिल हैं। इस योजना से आप लाभ उठा सकते हैं। 

अटल पेंशन योजना (Atal Pension Scheme)- केंद्र सरकार ने 2015 में इस योजना की शुरुआत की थी। इसे असंगठित क्षेत्र के लोगों के लिए बनाया गया था। 40 साल तक की उम्र में आप खाता खोल सकते हैं। आप इसमें जो रकम जमा करेंगे उस पर इनकम टैक्स में छूट मिलेगी।

इसमें पेंशन के साथ-साथ जीवनसाथी को भी लाभ मिलता है। 60 साल के बाद आपको पेंशन की सुविधा मिलेगी। इस योजना में 18 साल से लेकर 40 साल की उम्र तक के व्यक्ति शामिल हो सकते हैं। इस योजना में 1000 से लेकर 5000 रुपये तक की मिनियम मंथली पेंशन मिलती है। 

पीएम श्रम योगी मानधन योजना (PM Shram Yogi Mandhan Scheme)- आपकी सैलरी कम है तो या इनकम से घर चलाना मुश्किल है तो नो टेंशन। असंगठित क्षेत्र के कम आयवर्ग वालों को बुढ़ापे में वित्तीय सुरक्षा के लिए मोदी सरकार की एक खास स्कीम पीएम श्रम योगी मानधन है। इस स्कीम के जरिए हर महीने बेहद ही कम अंशदान करने पर 60 साल की उम्र के बाद मंथली 3000 रुपये सा 36 हजार रुपये सालाना पेंशन का प्रावधान है।

प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना (Pradhanmantri Kisan Mandhan Yojana)- देश के छोटे और सीमांत किसानों को बुढ़ापे में उचित ढंग से जीवनयापन करने के लिए सरकार द्वारा पेंशन दी जाती है। 60 साल की आयु पूर्ण होने पर प्रतिमाह 3000 रुपये की पेंशन धनराशि आर्थिक सहायता के रूप में प्रदान की जाएगी। अबतक इस स्कीम से करीब 20 लाख किसान जुड़ चुके हैं। इस योजना का लाभ सिर्फ वही किसान उठा सकते हैं, जिनके पास दो हेक्टेयर से भी कम कृषि भूमि है।

पीएम लघु व्यापार मान धन योजना (Pradhan Mantri Laghu Vyapari Maan-dhan Yojna)- मोदी सरकार ने लघु व्यापार मान धन योजना में 3 करोड़ छोटे उद्यमियों को जोड़ने का लक्ष्य रखा था। 12 सितंबर 2020 को इसे लॉंच किया गया। छोटे कारोबारियों, उद्मियों और दुकानदारों को 3,000 रुपये मासिक पेंशन देने का लक्ष्य रखा गया है।

पीएम किसान योजना के तहत 10.74 किसानों को 1,15,276 करोड़ रुपए जारी : केंद्र

सरकार ने शुक्रवार को राज्यसभा में कहा कि पीएम किसान योजना के तहत अब तक 10.74 किसानों को 1,15,276.77 करोड़ रुपए जारी किए गए हैं। पीएम किसान योजना एक आय सहायता योजना है जिसके तहत किसानों को तीन समान किस्तों में हर साल 6,000 रुपए दिए जाते हैं। कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने एक सवाल के जवाब में यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि सरकार किसानों की आय बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है और पिछले पांच साल के दौरान किसानों की आय में वृद्धि करने, लागत घटाने, कृषि उत्पादकता बढ़ाने तथा बेहतर जोखिम प्रबंधन के लिए कई उपाय किए गए हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री किसान मान-धन योजना के तहत देश के सभी छोटे और सीमांत किसानों के लिए वृद्धावस्था पेंशन योजना की शुरुआत की गयी है जिसके तहत तीन हजार रूपए की मासिक पेंशन का प्रावधान है।

दिसंबर 2020 तक इस योजना के तहत 21,11,317 किसान पंजीकृत

उन्होंने कहा कि दिसंबर 2020 तक इस योजना के तहत 21,11,317 किसान पंजीकृत हुए हैं। यह पूछे जाने पर कि क्या सरकार किसानों को सिंचाई की खातिर डीजल के अलावा यूरिया और अन्य उर्वरकों जैसी जरूरी वस्तुएं नियंत्रित मूल्य पर मुहैया कराने पर विचार कर रही है, तोमर ने कहा कि कृषि राज्य का विषय है और इस नाते राज्य सरकारें अपने प्रदेशों में कृषि के विकास के लिए उचित उपाय करती हैं।

उन्होंने कहा कि भारत सरकार विभिन्न योजनाओं और कार्यक्रमों के जरिए राज्य सरकारों के प्रयासों की प्रतिपूर्ति करती हैं। तोमर ने कहा कि राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (एनएसओ) द्वारा कृषि वर्ष जुलाई 2012-जून 2013 के संदर्भ में कराए गए सर्वेक्षण के अनुसार प्रति कृषि परिवार औसत वार्षिक आय 77,112 रुपए रहने का अनुमान है। 

Web Title: pm kisan pension scheme atal pension scheme yojana benefits get 1000 to 5000 rupees every month know details 

पर्सनल फाइनेंस से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे