PF अकाउंट है लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट का बेस्ट विकल्प, है अच्छे रिटर्न की गारंटी
By स्वाति सिंह | Updated: May 10, 2018 13:03 IST2018-05-10T13:03:35+5:302018-05-10T13:03:35+5:30
पीएफ अकाउंट इसलिए भी बेहतर ऑप्शन है क्योंकि इसकी गारंटी खुद सरकार लेती है।

PF अकाउंट है लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट का बेस्ट विकल्प, है अच्छे रिटर्न की गारंटी
नई दिल्ली, 10 मई: अगर आप भी लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट कर करोड़ो रुपय बनाने के लिए विकल्प की तलाश कर रहे हैं तो इम्पलाईज प्रॉविडेंट फंड अकाउंट यानी पीएफ अकाउंट सबसे बेहतर ऑप्शन है। पीएफ अकाउंट में सबसे अच्छी बात यही है कि जब आप रिटायरमेंट के बाद पैसे निकालते हैं तो इसपर आपको कोई टैक्स नहीं देना होता है। इसके साथ ही आपके पीएफ अकाउंट पर फिक्स इंटरेस्ट मिलता है।
पीएफ अकाउंट इसलिए भी बेहतर ऑप्शन है क्योंकि इसकी गारंटी खुद सरकार लेती है। वहीं अगर आप म्युचुअल फंड या शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करते हैं तो वहां आपको इसके रिटर्न की की कोई गारंटी नहीं है। वहीं अगर आपको रिटर्न मिलता भी है तो कितना मिलेगा इस बात का आप केवल अनुमान ही लगा सकते हैं, उसमे भी अक्सर अनुमान से कम ही मिलता है।
एम्प्लॉई प्रॉविडेंट फंड एक्ट के मुताबिक, ईपीएफओ (EPFO)से जुड़ा कोई भी मेंबर अपनी मर्जी से अपने पीएफ में मंथली कंट्रीब्यूशन बढ़ा सकता है। नियमानुसार व्यक्ति का हर महीने पीएफ में बेसिक सैलरी और डीए का 12 फीसदी एम्प्लॉई कंट्रीब्यूशन में जाता है। वहीं इसमें 12 फीसदी कंपनी का कंट्रीब्यूशन होता है। इसके साथ ही कोई भी एम्प्लॉई अपना मंथली कंट्रीब्यूशन बढ़ा सकता है। मान लें की किसी की बेसिक सैलरी 1500 है तो उस व्यक्ति के पास निवेश की अवधि कुल 28 साल है जिसमे उसका 12 फीसदी मंथली कंट्रीब्यूशन होगा। इसके साथ ही उससे 8। 65 % का मौजूदा रिटर्न मिलेगा जिसके कारण सैलरी में सालाना इजाफा 10% का होगा। अंत में उसके पास कुल 1। 24 करोड़ का पीएफ फंड होगा।
10 साल तक लगातार पीएफ अकाउंट मेंटेन करने से लाइफटाइम की एम्प्लॉई पेंशन स्कीम का फायदा मिलता है। इसका मतलब ये कि अगर 10 साल तक लगातार कोई ऐसी नौकरियों में रहे जहां से आपके पीएफ खाते में पैसा जमा होता रहता है तो आपको एम्प्लोयी पेंशन स्कीम 1995 के तहत एक हजार रुपये की पेंशन रिटायरमेंट के बाद मिलती रहेगी।