आजकल एक्सीडेंटल कवर लेना फायदे का सौदा साबित हो रहा है। वो भी जब महज 20 रुपये के सालाना प्रीमयम पर 1 लाख का एक्सीडेंट कवर मिल रहा हो तो फिर कहने ही क्या। ये ऑफर फिनटेक कंपनी मोबिक्विक ने चोला एमएस के साथ मिलकर इस प्रोडक्ट को पेश किया है।
खरीदने का प्रॉसेस
इस स्कीम को खरीदना बेहद आसान है। आपको अपने मोबाइल में मोबिक्विक ऐप डाउनालोड करना होगा और वहां से इसे आप खरीद सकते हैं। कंपनी का दावा है कि उसके करीब 11 करोड़ उपभोक्ता बन चुके हैं। एक्सीडेंट होने पर बीमाधारक चोला एमएस से सीधे क्लेम के लिए संपर्क कर सकते हैं। सत्यापन के बाद लाभार्थी को सीधे बीमित राशि का भुगतान किया जाएगा।
कवर बढ़ाने के विकल्प
उपभोक्ताओं के पास बीमा की रकम को बढ़ाने के भी विकल्प हैं। 20 रुपये सालाना प्रीमियम पर 1 लाख, 60 रुपये के सालाना प्रीमियम पर तीन लाख और 100 रुपये के सालाना प्रीमियम पर पांच लाख रुपये का एक्सिडेंट कवर लिया जा सकता है।
मोबिक्विक की सह-संस्थापक उपासना ताकू ने कहा, "भारत में बीमा की पहुंच बहुत कम है। गैर-जीवन बीमा कवर एक फीसदी से भी कम हैं। सामान्य बीमा का वितरण और अपनाने की रफ्तार कई वजह से धीमी है। इनमें प्रोडक्ट का किफायती न होना, जागरूकता की कमी और पहुंच जैसी बातें अहम हैं।"