पीएफ अकांउट के हैं कई फायदे, जरूर खुलवाएं
By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: January 4, 2018 11:10 IST2018-01-04T10:55:38+5:302018-01-04T11:10:22+5:30
एक व्यक्ति का हर महीने पीएफ में बेसिक सैलरी और डीए का 12 फीसदी एम्प्लोयी कंट्रीब्यूशन में जाता है।

पीएफ अकांउट के हैं कई फायदे, जरूर खुलवाएं
आज के इस महंगाई के दौर में हम अपने जीवन में जो कुछ भी कमाते हैं बिना सेविंग किए सब खर्च कर देते हैं। हमें भूलना नहीं चहिए सेविंग एक बहुत ही अहम हिस्सा होता है। हालांकि जॉब करने वालो के लिए ये काम आसान हो जाता है, क्योंकि उनका पीएफ (EPF) कटता है। लेकिन इसके लिए आपको अपनी कंपनी से एक खास रिक्वेस्ट करना होता है। इसके बाद अगर कंपनी ये रिक्वेस्ट मान जाए तो आने वाले सालों में हमारे पास भी एक अच्छा सेविंग अमाउंट हो सकता है।
-एम्प्लॉई प्रॉविडेंट फंड एक्ट के मुताबिक, ईपीएफओ (EPFO)से जुड़ा कोई भी मेंबर अपनी मर्जी से अपने पीएफ में मंथली कंट्रीब्यूशन बढ़ा सकता है। नियमानुसार व्यक्ति का हर महीने पीएफ में बेसिक सैलरी और डीए का 12 फीसदी एम्प्लॉई कंट्रीब्यूशन में जाता है। वहीं इसमें 12 फीसदी कंपनी का कंट्रीब्यूशन होता है। इसके साथ ही कोई भी एम्प्लॉई अपना मंथली कंट्रीब्यूशन बढ़ा सकता है। मान लें की किसी की बेसिक सैलरी 1500 है तो उस व्यक्ति के पास निवेश की अवधि कुल 28 साल है जिसमे उसका 12 फीसदी मंथली कंट्रीब्यूशन होगा। इसके साथ ही उससे 8.65 % का मौजूदा रिटर्न मिलेगा जिसके कारण सैलरी में सालाना इजाफा 10% का होगा। अंत में उसके पास कुल 1.24 करोड़ का पीएफ फंड होगा।
-अगर कोई एम्प्लॉई अपना पीएफ अकाउंट खुलवाता है तब इसके साथ आपको बाई डिफॉल्ट बीमा भी मिलता है। ईडीएलआई (EDLI) की योजनाओं के मुताबिक पीएफ खात पर 6 लाख रुपये तक इंश्योरेंस मिलता है।
- 10 साल तक लगातार पीएफ अकाउंट मेंटेन करने से लाइफटाइम की एम्प्लॉई पेंशन स्कीम का फायदा मिलता है। इसका मतलब ये कि अगर 10 साल तक लगातार कोई ऐसी नौकरियों में रहे जहां से आपके पीएफ खाते में पैसा जमा होता रहता है तो आपको एम्प्लोयी पेंशन स्कीम 1995 के तहत एक हजार रुपये की पेंशन रिटायरमेंट के बाद मिलती रहेगी।
- 4 अगर आपका पीएफ अकाउंट आपके आधार से लिंक है तो नौकरी बदलने के बाद भी पीएफ का पैसा ट्रांसफर करने में मुश्किल नहीं होगी। अमाउंट ट्रांसफर करने के लिए दो प्रोसेस हैं ऑनलाइन और ऑफलाइन इसमें से आप अपनी सुविधा के मुताबिक कोई भी प्रोसेस चुन सकते हैं।