फाइनेंशियल प्लानिंग और निवेश में महिलाओं को बनाएं साझीदार, प्रॉपर्टी टैक्स से लेकर लोन तक मिलेंगे कई फायदे
By स्वाति सिंह | Updated: April 21, 2020 09:32 IST2020-04-21T09:32:06+5:302020-04-21T09:32:06+5:30
महिला सशक्तीकरण को बढ़ावा देने के लिए बैंकों ने महिलाओं के लिए खास अकाउंट खोलने और कम ब्याज दर पर कर्ज देने से जुड़े ऑफर देते रहते हैं।

बैंक भी महिलाओं के लिए कई तरह की सुविधाएं देती हैं।
बच्चों की फीस से लेकर कम खर्च में घर चलाने का चैलेंज महिलाएं बखूबी पूरा करती हैं। ऐसे में अगर अगर इस निवेश में आप अपनी जीवन साथी यानी पत्नी को साझीदार बना लेंगे तो इसके कई फायदे होंगे। बैंक भी महिलाओं के लिए कई तरह की सुविधाएं देती हैं। इसके अलावा महिलाओं को निवेश पर कई तरह की छूट देती है। वहीं, महिला सशक्तीकरण को बढ़ावा देने के लिए बैंकों ने महिलाओं के लिए खास अकाउंट खोलने और कम ब्याज दर पर कर्ज देने से जुड़े ऑफर देते रहते हैं।
महिलाओं को सरकार भी विशेष तरह की छूट देती है। वहीं प्रॉपर्टी टैक्स में छूट के साथ स्टाम्प ड्यूटी में छूट मिलती है। साथ ही कम ब्याज दरों पर लोन मिलता है और घरों के लिए सब्सिडी भी मिलती है। मान लें अगर पुरुषों के लिए स्टाम्प ड्यूटी रेट 6 फीसदी है तो महिलाओं को सिर्फ 4 फीसदी ही देना होता है। वहीं, कई नगर निगम महिलाओं के लिए प्रॉपर्टी टैक्स में छूट देने का ऑफर करता है। हालांकि एक ही राज्य में यह छूट अलग-अलग हो सकती है।
इसके अलावा बैंक और दूसरे वित्तीय संस्थान महिलाओं को कम ब्याज दर पर होम लोन मुहैया कराते हैं। अगर कोई महिला प्रधानमंत्री आवास योजना स्कीम के तहत घर खरीदती है तो उसे इस स्कीम के तहत सब्सिडी का फायदा भी मिलता है। इसके अलावा अपने बिजनेस के लिए बैंक भी महिलाओं को तरह-तरह के विकल्प देती है। जैसे-
वैभव लक्ष्मी योजना (Vaibhav Laxmi Yojna)
अगर कोई घरेलू महिला अपना खुद का काम शुरू करना चाहती है तो बैंक ऑफ बड़ौदा ऐसे महिलाओं के लिए विशेष लोन ऑफर करता है। बैंक उनके नए प्रोजेक्ट के बेस पर उन्हें लोन देता है। लोन का अमाउंट बैंक उनके प्रोजेक्ट के आधार पर तय करती है।
वी स्वशक्ति स्कीम (V Shakti Scheme)
विजया बैंक महिलाओं को छोटा कारोबार शुरू करने के लिए 'वी स्वशक्ति' योजना चला रहा है। इस योजना में बैंक छोटे कारोबार शुरू करने वाली महिलाओं को लोन मुहैया कराता है। इसमें टेलरिंग, कैटरिंग, कैंटीन, अचार व मसाला बनाने, क्लिनिक, पापड़ बनाने, ब्यूटी पार्लर, क्रेच, प्ले स्कूल, ट्यूशन-कोचिंग क्लासेज, लाइब्रेरी चलाने, सेरेमिक आदि के साथ-साथ, डिर्पाटमेंटल स्टोर, हैंडी क्राफ्ट, मेडिकल शॉप, मोमबत्ती बनाने, हेल्थ सेंटर, लॉन्ड्री, बेकरी, ट्रैवल एजेंसी आदि जैसे कारोबार हैं।