इरडा ने एलआईसी, जीआईसी, न्यू इंडिया एश्योरेंस को प्रणाली के लिहाज से महत्वपूर्ण बीमाकर्ता माना
By भाषा | Updated: September 25, 2020 20:36 IST2020-09-25T20:36:07+5:302020-09-25T20:36:07+5:30
इरडा ने एक बयान में कहा कि तीनों कंपनियों से उनके कंपनी संचालन का स्तर भी ऊपर उठाने को कहा गया है। इसके अलावा उन्हें सभी प्रासंगिक जोखिमों की पहचान करने, स्वस्थ जोखिम प्रबंधन संस्कृति को बढ़ावा देने को भी कहा गया है।

बयान में कहा गया, ‘‘डी-एसआईआई के लिये निरीक्षण के नियम भी पहले से अधिक होंगे।’’
नई दिल्लीः भारतीय बीमा विनियामक एवं विकास प्राधिकरण (इरडा) ने भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी), साधारण बीमा निगम (जीआईसी) और न्यू इंडिया एश्योरेंस को घरेलू प्रणाली के लिहाज से महत्वपूर्ण बीमाकर्ता (डी-एसआईआई) माना है।
यही वजह है कि बीमा नियामक ने इन कंपनियों के लिये नियामकीय निगरानी बढ़ाने का निर्णय लिया है। इरडा ने एक बयान में कहा कि तीनों कंपनियों से उनके कंपनी संचालन का स्तर भी ऊपर उठाने को कहा गया है। इसके अलावा उन्हें सभी प्रासंगिक जोखिमों की पहचान करने, स्वस्थ जोखिम प्रबंधन संस्कृति को बढ़ावा देने को भी कहा गया है।
बयान में कहा गया, ‘‘डी-एसआईआई के लिये निरीक्षण के नियम भी पहले से अधिक होंगे।’’ डी-एसआईआई ऐसे आकार, बाजार महत्व और घरेलू व वैश्विक अंतर-कनेक्टिविटी वाले बीमाकर्ताओं को कहा जाता है, जिनका संकट या विफलता घरेलू वित्तीय प्रणाली में एक महत्वपूर्ण अव्यवस्था का कारण बन सकती है। इरडा ने कहा, इसलिये राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था के लिये बीमा सेवाओं की निर्बाध उपलब्धता को लेकर डी-एसआईआई की निरंतर कार्यप्रणाली महत्वपूर्ण है।