मोदी सरकार की इस योजना से पा सकते हैं हर महीने 5 हजार की पेंशन, बस करना होगा ये काम

By स्वाति सिंह | Updated: May 11, 2020 14:08 IST2020-05-11T14:08:52+5:302020-05-11T14:08:52+5:30

अटल पेशन योजना के तहत हर महीने 5000 रुपये तक मिलने की गारंटी है। इसके लिए हर महीने 210 रुपये की एक प्रीमियम राशि लोगों चुकाने होंगे। साथ ही इसके लिए केवल 60 वर्ष से अधिक के लोग ही मान्य होंगे।

invest at atal pension scheme and get 5 thousand pension every month, all you need to know | मोदी सरकार की इस योजना से पा सकते हैं हर महीने 5 हजार की पेंशन, बस करना होगा ये काम

राष्ट्रीय पेंशन योजना (एनपीएस) और अटल पेंशन योजना (एपीवाई) के प्रबंधन अधीन कुल परिसंपत्तियां 31 मार्च 2020 तक 4.17 लाख करोड़ पर पहुंच गयी।

Highlightsभारत का कोई भी 18 वर्ष या इससे अधिक का नागरिक इस योजना का हिस्सा बन सकता है।APY योजना के तहत 1000 रुपये प्रति माह से लेकर 5000 रुपये प्रति माह प्राप्त करने की योजनाएं हैं।

लॉकडाउन के चलते सभी कारोबार बंद पड़े हैं। ऐसे में भविष्य को लेकर चिंता होना आम बात है। लेकिन अगर आप अपने भविष्य को लेकर परेशान हैं तो बिल्कुल भी टेंशन न लें। इसके लिए आज हम आपको मोदी सरकार (Modi government) की योजना के बारे में बताने जा रहे जिसमे पैसा लगाने से से आप अपने भविष्य को सिक्योर कर सकते हैं-

अटल पेशन योजना के तहत हर महीने 5000 रुपये तक मिलने की गारंटी है। इसके लिए हर महीने 210 रुपये की एक प्रीमियम राशि लोगों चुकाने होंगे। साथ ही इसके लिए केवल 60 वर्ष से अधिक के लोग ही मान्य होंगे। जी न्यूज की एक खबर के मुताबिक इस योजना को पेंशन फंड अथॉरिटी एंड डेवलेपमेंट अथॉरिटी के द्वारा लागू की जाएगी।

भारत का कोई भी 18 वर्ष या इससे अधिक का नागरिक इस योजना का हिस्सा बन सकता है। इसके लिए उसे हर महीने 210 रुपये का भुगतान करना होगा। ऐसे लोग जो नियमित से रूप हर महीने 210 रुपये का भुगतान करते हैं उन्हें उनकी 60 वर्ष की उम्र पूरी करने बाद प्रति माह 5000 रुपये का भुगतान सरकार की ओर से किया जाएगा। इस योजना के तहत 1000 रुपये प्रति माह से लेकर 5000 रुपये प्रति माह प्राप्त करने की योजनाएं हैं। इसमें प्रीमियम राशि भी 42 रुपये से लेकर 1454 रुपये तक है।

अटल पेंशन योजना की नियम व शर्तें
इसमें अगर आप एक बार जुड़ जाते हैं तो आपको नियमित भुगतान करना पड़ेगा। अगर आप छह महीने तक इसका भुगतान नहीं करते हैं तो आपका अकाउंट सीज कर दिया जाएगा। यही अगर आप आगे भी करते हैं तो 12 महीने बाद आपके अकाउंट को डिएक्टिवेट किया जाएगा। फिर 24 महीने तक पेंशन योजना के अकाउंट में पैसे ना डालने पर आपका अकाउंट पूरी तरह से सीज कर दिया जाएगा। 

नीचे हम टेबल दे रहे हैं इसके तह आप अपनी उम्र के हिसाब प्रीमियम राशि और उसके बदले मिलने वाली गारंटी पेंशन का पूरा विवरण दे सकते हैं-

उम्र60 हजार सालाना पेंशन के लिए48 हजार सालाना पेंशन के लिए36 हजार सालाना पेंशन के लिए24 हजार सालाना पेंशन के लिए12 हजार सालाना पेंशन के लिए
18210 रु/महीना168 रु/महीना126 रु/महीना84 रु/महीना42 रु/महीना
21269 रु/महीना215 रु/महीना162 रु/महीना108 रु/महीना54 रु/महीना
25376 रु/महीना301 रु/महीना226 रु/महीना151 रु/महीना76 रु/महीना
30577 रु/महीना462 रु/महीना347 रु/महीना231 रु/महीना116 रु/महीना
35902 रु/महीना722 रु/महीना543 रु/महीना362 रु/महीना181 रु/महीना
401454 रु/महीना1164 रु/महीना873 रु/महीना582 रु/महीना291रु/महीना
कुल कॉर्पस850000 रु680000 रु510000 रु340000 रु170000 रु

बता दें कि राष्ट्रीय पेंशन योजना (एनपीएस) और अटल पेंशन योजना (एपीवाई) के प्रबंधन अधीन कुल परिसंपत्तियां 31 मार्च 2020 तक 4.17 लाख करोड़ पर पहुंच गयी। इस तिथि को इन योजनाओं के तहत पंजीकृत पेंशन-योजना-अंशधारकों की संख्या लगभग 3.45 करोड़ थी। पेंशन निधि विनियामक और विकास प्राधिकरण (पीएफआरडीए) के आंकड़ों के मुताबिक 31 मार्च 2020 को केंद्र सरकार के 21.20 लाख और राज्य सरकारों के 47.54 लाख कर्मचारी एनपीएस के सदस्य थे। 

Web Title: invest at atal pension scheme and get 5 thousand pension every month, all you need to know

पर्सनल फाइनेंस से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे