बीमा पॉलिसी धारक सारे काम छोड़ सबसे पहले करें ये जरूरी काम

By कोमल बड़ोदेकर | Published: January 7, 2018 05:09 PM2018-01-07T17:09:21+5:302018-01-07T17:10:36+5:30

पॉलिसी धारकों को एक निश्चित फॉर्म पर आधार कार्ड, पैन कार्ड और फॉर्म-60 को पॉलिसी में लिंक करने के लिए सहमति देनी होगी।

Insurance policy holders do this necessary work | बीमा पॉलिसी धारक सारे काम छोड़ सबसे पहले करें ये जरूरी काम

बीमा पॉलिसी धारक सारे काम छोड़ सबसे पहले करें ये जरूरी काम

अगर आपने हाल ही में कोई बीमा कराया है तो लाखों के नुकसान से बचने के लिए बीमा से जुड़े कुछ जरूरी काम निपटा लें। नए साल से सभी पॉलिसी में अहम बदलाव किए गए हैं। इनमें एलआईसी (भारतीय जीवन बीमा निगम) की सभी पॉलिसी में आधार कार्ड, पैन कार्ड और फॉर्म-60 अपडेट को करवाना अनिवार्य कर दिया गया है।

इस मामले में एलआईसी ने सभी पॉलिसी धारकों को सूचना भेज दी है। नए नियम एक जनवरी 2018 से लागू माने जाएंगे। नए नियम के मुताबिक यदि आप पॉलिसी आधार से लिंक नहीं करेंगे तो पैसा रोक दिया जाएगा। एलआईसी के वरिष्ठ मंडल प्रबंधक पीके सक्सेना ने बताया कि पॉलिसी धारकों को एक निश्चित फॉर्म पर आधार कार्ड, पैन कार्ड और फॉर्म-60 को पॉलिसी में लिंक करने के लिए सहमति देनी होगी।

उन्होंने कहा कि वर्तमान में गिरती बैंक ब्याज दरों को देखते हुए एलआईसी की पेंशन योजना जीवन अक्षय-6 में सालाना पेंशन ब्याज दर 6.87 प्रतिशत से 22.38 फीसदी अलग-अलग विकल्पों के साथ आजीवन देय है। एक साल बाद अस्वस्थता के आधार पर पैसा वापस भी लिया जा सकता है। यह योजना 30 से 100 साल की उम्र तक उपलब्ध है। इसमें न्यूनतम एक लाख रुपये (अधिकतम की कोई सीमा नहीं) तक का निवेश किया जा सकता है।

Web Title: Insurance policy holders do this necessary work

पर्सनल फाइनेंस से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे