आयकर विभाग ने लॉन्च किया नया ITR-3 फॉर्म, ऐसे करें मुफ्त डाउनलोड
By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: May 16, 2018 12:05 IST2018-05-16T11:58:16+5:302018-05-16T12:05:09+5:30
फाइनेंसियल इयर 2018- 19 के लिए यह तीसरा आयकर रिटर्न फार्म है जिसे आधिकारिक ई - फाइलिंग पोर्टल में डाला गया है।

आयकर विभाग ने लॉन्च किया नया ITR-3 फॉर्म, ऐसे करें मुफ्त डाउनलोड
नई दिल्ली, 15 मई: इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने इनकम टैक्स फाइल करने के लिए आईटीआर - 2 को जारी किया है। फाइनेंसियल इयर 2018- 19 के लिए यह तीसरा आयकर रिटर्न फार्म है जिसे आधिकारिक ई - फाइलिंग पोर्टल में डाला गया है। आईटीआर - 2 फार्म हिंदू अविभाजित परिवारों ( एचयूएफ ) और ऐसे व्यक्तिगत लोगों के इस्तेमाल के लिये है जिनकी व्यावसाय अथवा पेशे से होने वाली आय को छोड़कर अन्य स्रोतों से आय होती है।
इस रिटर्न फार्म के जारी होने के साथ ही इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने कुल मिलाकर इनकम टैक्स रिटर्न भरने के लिए तीन फार्म अपने पोर्टल पर सक्रिय कर दिए है। इनमें एक फार्म आईटीआर -1 है, जिसे सहज नाम से भी जाना जाता है। दूसरा फार्म है आईटीआर -4 जिसे दस मई को ई - फाइलिंग पोर्टल पर सक्रिय किया गया।
फॉर्म डाउनलोड करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें- https://www.incometaxindiaefiling.gov.in।
इसके साथ ही चार और आईटीआर बचे हैं जिन्हें पोर्टल पर डाला जाना है। केन्द्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड ( सीबीडीटी ) ने इन सभी फार्म को पांच अप्रैल को अधिसूचित कर दिया था। सीबीडीटी ने जारी परामर्श में कहा है, 'अन्य आईटीआर भी जल्द ही उपलब्ध होंगे।'