Pan को Aadhaar से जोड़ना अनिवार्य, इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने जारी की डेडलाइन

By स्वाति सिंह | Published: March 17, 2020 08:39 AM2020-03-17T08:39:13+5:302020-03-17T08:39:13+5:30

आयकर विभाग ने सोशल मीडिया पर दिए पोस्ट में कहा, ''आप बॉयोमेट्रिक आधार सत्यापन के जरिये या फिर एनएसडीएल और यूटीआईटीएसएल के पैन सेवा केंद्रों पर यह कर सकते हैं।'' 

How to link PAN-Aadhaar card, Fresh PAN-Aadhaar Linking alert from Income Tax department | Pan को Aadhaar से जोड़ना अनिवार्य, इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने जारी की डेडलाइन

विभाग की ई-फाइलिंग पोर्टल 'www.incometaxindiaefiling.gov.in' के जरिये पैन को आधार से जोड़ा जा सकता है।

Highlightsआयकर विभाग ने कहा कि 31 मार्च तक पैन को आधार से जोड़ना अनिवार्य है।आंकड़े के अनुसार 27 जनवरी तक 30.75 करोड़ पैन आधार से जोड़े जा चुके हैं।

 

आयकर विभाग ने कहा कि 31 मार्च तक पैन को आधार से जोड़ना अनिवार्य है। उसने लोगों को इस समयसीमा का पालन करने के लिए कहा है। विभाग ने पिछले महीने कहा था कि अगर निर्धारित 31 मार्च तक स्थायी खाता संख्या (पैन) को आधार से नहीं जोड़ा जाता है, यह काम नहीं करेगा। 

आधिकारिक आंकड़े के अनुसार 27 जनवरी तक 30.75 करोड़ पैन आधार से जोड़े जा चुके हैं। अभी 17.58 करोड़ पैन को आधार से जोड़ना बाकी है। आयकर विभाग ने सोशल मीडिया पर दिए पोस्ट में कहा, ''आप बॉयोमेट्रिक आधार सत्यापन के जरिये या फिर एनएसडीएल और यूटीआईटीएसएल के पैन सेवा केंद्रों पर यह कर सकते हैं।'' 

विभाग ने अपने ट्विटर लैंडल पर अपलोड वीडियो में कहा गया है कि दो तरीके से यह काम किया जा सकता है। पहला, 567678 या 56161 पर संदेश भेजकर यह किया जा सकता है। संदेश 'यूआईडीआईपैन स्पेस 12 अंकों का आधार स्पेस 10 अंकों का पैन' के प्रारूप में भेजा जा सकता है। दूसरा, विभाग की ई-फाइलिंग पोर्टल 'www.incometaxindiaefiling.gov.in' के जरिये पैन को आधार से जोड़ा जा सकता है।

इसके साथ ही भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकारण (यूआईडीएआई) आधार कार्ड पर अपने और अपने घर वालों के आधार कार्ड में एड्रेस चेंज करने के लिए आसन तरीका लेकर आई है।

यूआईडीएआई के मुताबिक अब आप 'अड्रेस वेलिडेशन लेटर' का इस्तेमाल करके आसानी से आधार में एड्रेस अपडेट करा सकते हैं। यूआईडीएआई ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर लिखा 'परिवार के बाकी सदस्यों का भी आधार में पता अब घर बैठे भी अपडेट कर सकते हैं। 

ऐसे अपडेट करें Aadhaar Card दर्ज में एड्रेस

इसके लिए आपको सबसे पहले UIDAI की ऑफिशियल साइट uidai.gov.in पर जाना होगा।
यहां अपडेट एड्रेस पर क्लिक करना होगा। 
इसके बाद 12 डिजिट का आधार नंबर फिल करें। 
टेक्स्ट वेरिफिकेशन कोड के लिए Send OTP पर क्लिक करें। 
मोबाइल पर आए ओटीपी को एंटर करें। इसके बाद में आपको एड्रेस ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। 
अब आप अपना करंट एड्रेस लिखें और उसको सब्मिट कर दें। 
इसके अलावा अगर कुछ चेंज करना चाहते हैं तो आप मोडिफाई ऑप्शन पर क्लिक कर सकते हैं। 
इसके बाद डिक्लेरेशन पर क्लिक कर आगे बढ़ें। 
इस प्रोसेस को करने के कुछ समय बाद आपका एड्रेस अपडेट हो जाएगा। 

 

Web Title: How to link PAN-Aadhaar card, Fresh PAN-Aadhaar Linking alert from Income Tax department

पर्सनल फाइनेंस से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे