Coronavirus के कारण फ्रैंकलिन टेंपलटन म्यूचुअल फंड ने बंद की छह योजनाएं

By भाषा | Updated: April 24, 2020 14:01 IST2020-04-24T14:01:59+5:302020-04-24T14:01:59+5:30

कोरोना वायरस (Coronavirus) के कारण हुए देशव्यापी लॉकडाउन की वजह से फ्रैंकलिन टेम्पलटन म्यूचुअल फंड ने अपनी छह ऋण योजनाओं को बंद करने का फैसला किया है।

Franklin Templeton closes six of its mutual fund schemes due to Coronavirus | Coronavirus के कारण फ्रैंकलिन टेंपलटन म्यूचुअल फंड ने बंद की छह योजनाएं

कोविड-19 के चलते फ्रैंकलिन टेंपलटन ने अपनी छह म्यूचुअल फंड योजनाओं को बंद किया! (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsफ्रैंकलिन टेंपलटन म्यूचुअल फंड ने स्वेच्छा से अपनी छह ऋण योजनाओं बंद करने का फैसला किया है।बाजार भागीदारों को आशंका है कि मौजूदा स्थिति अन्य ऋण योजनाओं को भी प्रभावित कर सकती है। 

नई दिल्ली: एक अभूतपूर्व कदम के तहत फ्रैंकलिन टेंपलटन म्यूचुअल फंड ने स्वेच्छा से अपनी छह ऋण योजनाओं बंद करने का फैसला किया है। ऐसा कोरोना वायरस महामारी के चलते यूनिट वापस लेने के दबाव और बॉन्ड बाजार में तरलता की कमी का हवाला देकर किया गया है। यह पहला मौका है जब कोई निवेश संस्था कोरोना वायरस (Coronavirus) से संबंधित हालात के कारण अपनी योजनाओं को बंद कर रही है। 

बंद होने वाले छह फंड फ्रैंकलिन इंडिया लो ड्यूरेशन फंड, फ्रैंकलिन इंडिया डायनेमिक एक्यूरल फंड, फ्रैंकलिन इंडिया क्रेडिट रिस्क फंड, फ्रैंकलिन इंडिया शॉर्ट टर्म इनकम प्लान, फ्रैंकलिन इंडिया अल्ट्रा शॉर्ट बॉन्ड फंड और फ्रैंकलिन इंडिया इनकम अपॉर्चुनिटीज फंड हैं। 

फ्रैंकलिन टेंपलटन एमएफ ने गुरुवार को देर शाम बयान में कहा, 'कोविड-19 संकट और भारतीय अर्थव्यवस्था के लॉकडाउन के चलते कॉरपोरेट बांड बाजार के कुछ खंड में नाटकीय रूप से और लगातार नकदी में गिरावट आई है, जिससे निपटना जरूरी है।

ऐसे में म्यूचुअल फंड, खासतौर से निश्चित आय खंड में, लगातार युनिट वापस लेने के दबाव का सामना कर रहे हैं।' बाजार भागीदारों को आशंका है कि मौजूदा स्थिति अन्य ऋण योजनाओं को भी प्रभावित कर सकती है। 

Web Title: Franklin Templeton closes six of its mutual fund schemes due to Coronavirus

पर्सनल फाइनेंस से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे