लोकसभा चुनाव से पहले नौकरीपेशा कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, सरकार ने बढ़ाई EPFO की ब्याज दरें  

By रामदीप मिश्रा | Published: February 21, 2019 05:34 PM2019-02-21T17:34:49+5:302019-02-21T17:51:35+5:30

EPFO: पिछले तीन सालों से ईपीएफ की ब्याज दरों में कटौती देखी गई थी। 2015-16 में यह 8.8 फीसदी थी। 2016-17 में  8.65 फीसदी और 2017-18 में घटकर 8.55 फीसदी रह गई थी।

EPFO has hiked interest rate on employees provident fund to 8.65% from 8.55% | लोकसभा चुनाव से पहले नौकरीपेशा कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, सरकार ने बढ़ाई EPFO की ब्याज दरें  

लोकसभा चुनाव से पहले नौकरीपेशा कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, सरकार ने बढ़ाई EPFO की ब्याज दरें  

नौकरी करने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर है। दरअसल, कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) ने गुरुवार (21 फरवरी) को मौजूदा ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है। ईपीएफओ ने साल 2018-19 के लिए ब्याज दर 8.55% को बढ़ाकर 8.65% कर दिया है। संगठन ने ब्याज दर में 10 पैसे की बढ़ोतरी की है। 

पिछले तीन सालों से ईपीएफ (EPF) की ब्याज दरों में कटौती देखी गई थी। 2015-16 में यह 8.8 फीसदी थी। 2016-17 में  8.65 फीसदी और 2017-18 में घटकर 8.55 फीसदी रह गई थी।

ईपीएफ पर ब्याज दरें पीएफ फंड के निवेश से मिलने वाले रिटर्न के आधार पर तय की जाती हैं। पिछले कुछ सालों से ईपीएफओ अपना निवेश ईटीएफ में कर रहा है। बीते साल बताया गया था कि लगातार रिटर्न घटने से ईपीएफओ की ब्याज दर भी घटा दी गई थीं।



आपको बता दें कि बीते साल ईपीएफ कर्मचारियों को राहत दी गई थी, जिसमें बेरोजगार कर्मचारियों को ईपीएफ अकाउंट से 75% की रकम निकालने के लिए स्वीकृति दे दी गई थी। वे अब अपनी रकम का 75% फीसदी 60 साल से पहले भी निकाल सकते हैं। इस बात की जानकरी श्रम एवं रोजगार मंत्रालय ने 6 दिसंबर को अधिसूचना जारी कर दी थी। इस प्लान को लाने के लिए पुराने कर्मचारी भविष्य निधि (ईपीएफ) की स्‍कीम के नियमों में बदलाव किया था। 

श्रम एवं रोजगार मंत्रालय द्वारा जारी नई अधिसूचना में कहा गया था कि अगर कोई व्यक्ति एक महीने से ज्‍यादा की अवधि के लिए बेरोजगार रहता है तो अपने ईपीएफ अकाउंट से क्रेडिट अमाउंट का लगभग 75 प्रतिशत तक पैसे निकल सकता है। यह एक गैर-वापसी योग्य अग्रिम होगा जिसका अर्थ है कि कोई सदस्य अपना खाता बंद किए बिना अपना पैसा निकाल सकता है और उसे वापस लेने वाले पैसे वापस नहीं करना पड़ेगा। 

English summary :
Good news for Employees regarding PF before Lok Sabha Elections 2019: Employees' Provident Fund Organisation (EPFO) has hiked interest rate on employees' provident fund from 8.55% to 8.65% for the 2018-19 fiscal year.


Web Title: EPFO has hiked interest rate on employees provident fund to 8.65% from 8.55%

पर्सनल फाइनेंस से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे