कोरोना वायरस संकट के बीच मोदी सरकार ने 3.49 करोड़ श्रमिकों को दी बड़ी राहत, ESIC ने किया ये ऐलान

By स्वाति सिंह | Published: April 15, 2020 01:57 PM2020-04-15T13:57:50+5:302020-04-15T13:57:50+5:30

देश में कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए पीएम नरेंद्र मोदी 3 मई तक लॉकडाउन का ऐलान किया है। ऐसे में राज्य बीमा निगम (ESIC) ने लगभग 3.49 करोड़ श्रमिकों को राहत देते हुए फरवरी महीने के लिए ESI अंशदान जमा कराने की समयसीमा को 15 मई तक बढ़ा दिया है।

Coronavirus impact: Deadline for submission contributions ESI scheme extended till May 15, Modi government to 3.49 crore workers | कोरोना वायरस संकट के बीच मोदी सरकार ने 3.49 करोड़ श्रमिकों को दी बड़ी राहत, ESIC ने किया ये ऐलान

ईएसआई योगदान दाखिल करने की विस्तारित अवधि के दौरान प्रतिष्ठानों से कोई जुर्माना या ब्याज नहीं लगाया जाएगा।

Highlightsईएसआई के अंशदानों का जमा कराने की समयसीमा को 15 मई तक बढ़ा दिया है।PM नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को देशव्यापी लॉकडाउन तीन मई तक बढ़ाने का ऐलान किया।

नयी दिल्ली: कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) ने कोरोना वायरस महामारी की रोकथाम के लिए देशव्यापी लॉकडाउन (रोक) के मद्देनजर फरवरी माह के लिए ईएसआई के अंशदानों का जमा कराने की समयसीमा को 15 मई तक बढ़ा दिया है। इससे पहले फरवरी और मार्च के अंशदान भरने की तारीख को 15 अप्रैल और 15 मई तक बढ़ा दिया था।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को देशव्यापी लॉकडाउन तीन मई तक बढ़ाने का ऐलान किया। ईएसआई योगदान दाखिल करने की समयसीमा बढ़ाने के कारणों के बारे में श्रम मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि कई प्रतिष्ठान अस्थायी रूप से बंद हैं और कोविड-19 संकट के कारण लागू पाबंदियों के चलते श्रमिक काम करने में असमर्थ हैं।

ईएसआई योगदान दाखिल करने की विस्तारित अवधि के दौरान प्रतिष्ठानों से कोई जुर्माना या ब्याज नहीं लगाया जाएगा। इस फैसले से 3.49 करोड़ बीमित व्यक्तियों (आईपी) और 12,11,174 नियोक्ताओं को राहत मिलेगी। इसके अलावा ईएसआईसी ने लाभार्थियों के लिए कुछ अन्य राहत उपाय भी किए हैं। 

Web Title: Coronavirus impact: Deadline for submission contributions ESI scheme extended till May 15, Modi government to 3.49 crore workers

पर्सनल फाइनेंस से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे