अगस्त महीने में 11 दिन बंद रहेंगे बैंक, नोट कर लें ये तारीखें!
By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: August 2, 2019 08:01 IST2019-08-02T07:55:53+5:302019-08-02T08:01:10+5:30
देश के बैंक अगस्त महीने में अलग-अलग राज्यों के त्यौहारों के मद्देनजर 11 दिन बंद रहेंगे. अगस्त महीने में अलग-अलग राज्यों में उनके त्यौहारों के हिसाब से 3, 11, 12, 13, 15, 17, 18, 20, 23, 28, 31 तारीख को बैंकों में अवकाश रहेगा.

अगस्त महीने में 11 दिन बंद रहेंगे बैंक, नोट कर लें ये तारीखें!
देश के बैंक अगस्त महीने में अलग-अलग राज्यों के त्यौहारों के मद्देनजर 11 दिन बंद रहेंगे. अगस्त महीने में अलग-अलग राज्यों में उनके त्यौहारों के हिसाब से 3, 11, 12, 13, 15, 17, 18, 20, 23, 28, 31 तारीख को बैंकों में अवकाश रहेगा. राज्यों में बैंकों की छुट्टियां राष्ट्रीय पर्व सहित राज्य में मनाये जाने वाले त्यौहार के मुताबिक तय किए जाते हैं. इसलिए यह पता नहीं चलता किस राज्य में किस दिन बैंक बंद है. कई मर्तबा बैंक पहुंचने पर पता चलता है कि आज अवकाश है और काम नहीं होगा. असुविधा बचने के लिए बैंक अवकाश की तिथि, मुख्य त्यौहार और राज्यों के बारे में जानकारी दी जा रही है.
3 अगस्त (शनिवार) - हरियाली तीज - पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़.
11 से 12 अगस्त (रविवार से सोमवार) - बकर ईद/ईद-उल-जुहा - भारत के सभी राज्य.
13 अगस्त (मंगलवार) - पैट्रियोटिक डे - देश के कई राज्य.
15 अगस्त (गुरु वार) - स्वतंत्रता दिवस और रक्षाबंधन - भारत के सभी राज्य.
17 अगस्त (शनिवार) - पारसी न्यू ईयर - सिर्फ मुंबई.
18 अगस्त (रविवार) - कजरी तीज - यूपी, बिहार, एमपी, राजस्थान.
20 अगस्त (मंगलवार) - श्री श्री महादेव तिथि - असम.
23 अगस्त (शुक्र वार) - जन्माष्टमी - भारत के सभी राज्य.
28 अगस्त (बुधवार) - अय्यनकली जयंती - केरल.
31 अगस्त (शनिवार)- गुरु ग्रंथ साहिब जी का प्रकाश उत्सव - पंजाब और हरियाणा.