Bank Holidays 2020: जनवरी में 10 दिन बंद रहेंगे बैंक, निपटा ले सभी जरूरी काम

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: January 2, 2020 09:51 AM2020-01-02T09:51:23+5:302020-01-02T09:51:23+5:30

bank holidays january 2020: इस महीने पड़ने वाले पर्व-त्योहार के चलते कई क्षेत्रों में बैंक बंद रहेंगे.

bank holidays january 2020 Banks will be closed for 10 days checkout details | Bank Holidays 2020: जनवरी में 10 दिन बंद रहेंगे बैंक, निपटा ले सभी जरूरी काम

जनवरी में बैंकों की छुट्टियां (फाइल फोटो)

Highlights25 जनवरी - चौथा शनिवार होने के कारण देश भर में बैंक बंद रहेंगे।11 जनवरी - दूसरा शनिवार होने के कारण इस तारीख को बैंक पूरे देश में बंद रहेंगे।

नए साल के पहले महीने जनवरी 2020 में कई पर्व त्योहार पड़ रहे है। गुरु गोविंद सिंह जयंती, मकर संक्राति, पोंगल और वसंत पंचमी जैसे पर्व को लेकर देश के कई हिस्सों में बैंकों ने अवकाश की घोषणा की है।  इसके अलावा साप्ताहिक छुट्टियों के अलावा दूसरे और चौथी शनिवार को बैंक बंद रहेंगे।

जनवरी में इस दिन बंद रहेंगे बैंक (Banking Holidays in January 2020)

1 जनवरी - साल के पहले दिन कुछ स्थानों पर बैंक में छुट्टियां रहेंगी। इस तारीख को आइजॉल, चेन्नई, गंगटोक और शिलॉन्ग में बैंक बंद होंगे।

2 जनवरी- इस दिन आइजॉल और चंडीगढ़ में बैंक नए साल और गुरु गोविंद सिंह जयंती के मौके पर बैंक बंद रहेंगे।

11 जनवरी - दूसरा शनिवार होने के कारण इस तारीख को बैंक पूरे देश में बंद रहेंगे।

14 जनवरी - मकर संक्राति के चलते अहमदाबाद क्षेत्र के बैंक बंद रहेंगे।

15 जनवरी - इस दिन उत्तरायण, मकर संक्राति / पोंगल / माघ बिहु और टुसु पूजा के कारण बेंगलुरु, चेन्नई, गुवाहाटी और हैदराबाद के बैंक बंद रहेंगे।

16 जनवरी - चेन्नई क्षेत्र के बैंक तिरुवल्लूर दिवस के कारण बैंक बंद रहेंगे।

17 जनवरी - चेन्नई क्षेत्र के बैंक उझावर तिरुनल के चलते बैंक बंद रहेंगे।

23 जनवरी - नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती के कारण अगरतला और कोलकाता क्षेत्र के बैंकों में अवकाश रहेगा।

25 जनवरी - चौथा शनिवार होने के कारण देश भर में बैंक बंद रहेंगे।

30 जनवरी - बसंत पंचमी या सरस्वती पूजा के कारण अगरतला, भोपाल और कोलकाता क्षेत्र के बैंक बंद रहेंगे।

Web Title: bank holidays january 2020 Banks will be closed for 10 days checkout details

पर्सनल फाइनेंस से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे