युवेंटस ने बार्सीलोना को हराया, मेस्सी पर भारी पड़े रोनाल्डो

By भाषा | Updated: December 9, 2020 12:41 IST2020-12-09T12:41:00+5:302020-12-09T12:41:00+5:30

Yuventus defeated Barcelona, Ronaldo prevailed over Messi | युवेंटस ने बार्सीलोना को हराया, मेस्सी पर भारी पड़े रोनाल्डो

युवेंटस ने बार्सीलोना को हराया, मेस्सी पर भारी पड़े रोनाल्डो

बार्सीलोना, नौ दिसंबर (एपी) इस दौर में फुटबॉल के दो सबसे बड़े सितारों क्रिस्टियानो रोनाल्डो और लियोनेल मेस्सी के मुकाबले में रोनाल्डो का पलड़ा भारी रहा और उनके दो गोल की मदद से युवेंटर ने चैम्पियंस लीग में बार्सीलोना को 3 . 0 से हरा दिया ।

पिछले सात साल में घरेलू मैदान पर बार्सीलोना की यह पहली हार है ।

रोनाल्डो ने दोनों गोल पेनल्टी कार्नर पर किये जबकि तीसरा गोल वेस्टन मैकेनी ने दागा ।

मेस्सी और रोनाल्डो ने एक हाथ से एक दूसरे को गले लगाया और मैच शुरू होने से पहले कुछ देर आपस में बात की । कोरोना महामारी के कारण मैच दर्शकों के बिना खेला गया ।

रोनाल्डो और मेस्सी का आखिरी बार सामना 2018 में हुआ था जब रोनाल्डो रीयाल मैड्रिड के लिये खेलते थे ।

दोनों टीमें नॉकआउट में पहले ही पहुंच चुकी है । दोनों के 15 अंक हैं लेकिन बेहतर गोल औसत के आधार पर युवेंटस ग्रुप जी में शीर्ष पर है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Yuventus defeated Barcelona, Ronaldo prevailed over Messi

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे