यूथ ओलंपिक: भारत के पवार ने 5000 मीटर पैदल चाल में जीता सिल्वर मेडल

By भाषा | Updated: October 16, 2018 15:56 IST2018-10-16T15:56:08+5:302018-10-16T15:56:08+5:30

भारत के सूरज पवार ने पुरुषों की 5000 मीटर पैदल चाल में रजत पदक जीतकर युवा ओलंपिक खेलों की एथलेटिक्स में भारत का खाता खोला।

Youth Olympic Games: Suraj Panwar wins Silver medal in Athletics | यूथ ओलंपिक: भारत के पवार ने 5000 मीटर पैदल चाल में जीता सिल्वर मेडल

यूथ ओलंपिक: भारत के पवार ने 5000 मीटर पैदल चाल में जीता सिल्वर मेडल

ब्यूनसआयर्स, 16 अक्टूबर। भारत के सूरज पवार ने पुरुषों की 5000 मीटर पैदल चाल में रजत पदक जीतकर युवा ओलंपिक खेलों की एथलेटिक्स में भारत का खाता खोला। पवार ने सोमवार की रात दूसरे दौर में 20 मिनट 35.87 सेकेंड के साथ पहला स्थान हासिल किया लेकिन सभी परिणामों को मिलाकर वह दूसरे स्थान पर रहे। 

नए प्रारूप के अनुसार युवा ओलंपिक में ट्रैक एवं फील्ड (चार किमी क्रास कंट्री को छोड़कर) फाइनल नहीं होगा। प्रत्येक स्पर्धा दो बार आयोजित की जाएगी तथा दोनों दौर के परिणाम मिलाकर अंतिम सूची तैयार होगी। 

सत्रह वर्षीय पवार पहले दौर में 20 मिनट 23.30 सेकेंड के साथ दूसरे स्थान पर रहे थे। इक्वेडर के पाटिन आस्कर इसमें पहले स्थान पर रहे थे। आस्कर दूसरे दौर में दूसरे स्थान पर आये थे। उन्होंने 20 मिनट 13.69 सेकेंड और 20 मिनट 38.17 सेकेंड के साथ स्वर्ण पदक जीता। 

पवार का कुल समय 40 मिनट 59.17 सेकेंड का रहा, जो कि आस्कर के 40 मिनट 51.86 सेकेंड से अधिक था। प्यूर्टोरिका के जान मोरियू ने कांस्य पदक जीता। 

भारत का वर्तमान युवा ओलंपिक में एथलेटिक्स में यह पहला पदक है। यह युवा ओलंपिक की एथलेटिक्स प्रतियोगिता में भारत का कुल मिलाकर तीसरा पदक है। अर्जुन (पुरूषों की चक्का फेंक) और दुर्गेश कुमार (पुरूषों की 400 मीटर बाधा दौड़) ने 2010 में रजत पदक जीते थे। 

पवार ने रजत पदक जीतने के बाद कहा, ‘‘यह शानदार अहसास है। मुझे बहुत खुशी है कि मैं पदक जीतने में सफल रहा। मैंने खेलों के लिये कड़ी मेहनत की थी। यह भारत के लिये मेरा पहला पदक है। मेरा अगला लक्ष्य अपने समय में सुधार करना और सीनियर स्तर पर भी पदक जीतना है।’’

Web Title: Youth Olympic Games: Suraj Panwar wins Silver medal in Athletics

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे