यूथ ओलंपिक: निशानेबाज तुषार माने ने सिल्वर से खोला भारत का खाता, तबाबी देवी ने पदक किया पक्का

By भाषा | Published: October 8, 2018 11:30 AM2018-10-08T11:30:21+5:302018-10-08T11:30:21+5:30

निशानेबाज तुषार माने के पुरुष 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में रजत पदक से युवा ओलंपिक खेलों के शुरुआती दिन भारत का खाता खोला।

Youth Olympic Games 2018 1st Day Full update | यूथ ओलंपिक: निशानेबाज तुषार माने ने सिल्वर से खोला भारत का खाता, तबाबी देवी ने पदक किया पक्का

यूथ ओलंपिक: निशानेबाज तुषार माने ने सिल्वर से खोला भारत का खाता, तबाबी देवी ने पदक किया पक्का

ब्यूनस आयर्स, आठ अक्टूबर। निशानेबाज तुषार माने के पुरुष 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में रजत पदक से युवा ओलंपिक खेलों के शुरुआती दिन भारत का खाता खोला, जबकि जूडोका तबाबी देवी थांगजाम ने 44 किग्रा महिला वर्ग के फाइनल में पहुंचकर कम से कम रजत पदक पक्का किया।

फाइनल में तीसरे स्थान पर क्वालीफाई करने वाले माने ने 247.5 अंक से दूसरा स्थान हासिल किया, जबकि ग्रिगोरी शामाकोव ने 249.2 अंक से स्वर्ण पदक जीता। सर्बिया के एलेक्सा मित्रोविच ने 227.9 अंक से कांस्य पदक हासिल किया।

पोडियम स्थान के लिए अंत तक करीबी मुकाबला देखने को मिला। फाइनल दौर से पहले माने ने 228 जबकि सर्बियाई निशानेबाज ने 227.9 अंक जुटा लिए थे। लेकिन फाइनल दौर में इस भारतीय ने 9.6 और 9.99 अंक जुटाए, जबकि स्वर्ण पदक जीतने वाले शामाकोव ने 10.4 और 10.7 अंक पर निशाना लगाया। 
क्वालीफाफिकेशन दौर में माने 623.7 अंक से तीसरे स्थान से फाइनल के लिये क्वालीफाई हुए।

हॉकी: भारत ने बांग्लादेश को हराया

पुरुषों की हॉकी फाइव्स स्पर्धा में भारत ने शुरुआती मैच में बांग्लादेश को 10-0 से रौंद दिया। शिवम ने चौथे, राहुल ने चौथे, संजय ने छठे, रविचंद्र ने नौंवे व 20वें, विवेक सागर प्रसाद ने नौंवे व 18वें, सुदीप ने 11वें व 17वें और मनिंदर ने 12वें मिनट में गोल दागे। 

तैराकी में श्रीहरि नटराज 100 मीटर बैकस्ट्रोक की हीट 4 में 55.57 सेकेंड के समय से तीसरे स्थान से सेमीफाइनल के लिये क्वालीफाई करने में सफल रहे। 

तबाबी देवी ने पदक किया पक्का

भारत के लिए और भी अच्छी खबर रही, तबाबी देवी थांगजाम ने क्रोएशिया की अन्ना विक्टोरिया पुलिज पर 10-0 की जीत से महिला 44 किग्रा जूडो स्पर्धा के फाइनल के लिए क्वालीफाई किया और पदक पक्का किया।

इससे पहले उन्होंने भूटान की यांगचेन वांगमो को 10-0 से हराया था, जिसके बाद क्वार्टरफाइनल में कोसोवो की इर्जा मुमिनोविक को पस्त किया। महिला एकल बैडमिंटन में जाक्का वैष्णवी रेड्डी ने ग्रुप एफ के शुरूआती मैच में स्पेन की एलीना एंड्रयू को 21-13 21-6 से पराजित किया।

13 स्पर्धाओं में हिस्सा ले रहा है भारत

भारत इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में 13 स्पर्धाओं में हिस्सा ले रहा है जिसमें 46 एथलीट देश का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। यह भारत का युवा ओलंपिक में सबसे बड़ा दल है। भारत ने चीन के नानजिंग में हुए पिछले युवा ओलंपिक में एक रजत और एक कांस्य से दो पदक हासिल किए थे।

Web Title: Youth Olympic Games 2018 1st Day Full update

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Olympicओलंपिक