भारत को हराने के लिये सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा : सिल्वरवुड

By भाषा | Published: January 26, 2021 10:32 PM2021-01-26T22:32:34+5:302021-01-26T22:32:34+5:30

You have to do your best to defeat India: Silverwood | भारत को हराने के लिये सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा : सिल्वरवुड

भारत को हराने के लिये सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा : सिल्वरवुड

गॉल, 26 जनवरी इंग्लैंड के कोच क्रिस सिल्वरवुड ने मंगलवार को कहा कि आस्ट्रेलिया में श्रृंखला में मिली जीत ने दिखा दिया है कि भारत को हराना कठिन होगा और आगामी टेस्ट श्रृंखला में ऐसा करने के लिये आस्ट्रेलिया को अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा ।

फिटनेस समस्याओं के कारण अपने प्रमुख खिलाड़ियों के बिना भी भारत ने आस्ट्रेलिया को 2 . 1 से हराया । एडीलेड में 36 रन पर सिमटने के बाद भारत ने श्रृंखला में शानदार वापसी की ।

सिल्वरवुड ने वर्चुअल प्रेस कांफ्रेंस में कहा ,‘‘ आस्ट्रेलिया के खिलाफ श्रृंखला से यह तो पता चल गया कि भारत को हराना आसान नहीं होगा । हमारे सामने यह बड़ी चुनौती है ।’’

इंग्लैंड टीम पांच फरवरी से शुरू हो रही श्रृंखला में चार टेस्ट, पांच टी20 और तीन वनडे खेलेगी ।

कोच ने कहा ,‘‘ मुझे लगता है कि हम उन्हें हरा सकते हैं लेकिन मुकाबले काफी करीबी होंगे । हमें पता है कि भारतीय टीम शानदार है, खासकर अपनी धरती पर उसे हराना काफी कठिन है । यह रोमांचक चुनौती होगी । हम भी अच्छे फॉर्म में हैं ।’’

इंग्लैंड ने दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला में श्रीलंका को 2 . 0 से हराया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: You have to do your best to defeat India: Silverwood

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे