मुगुरुजा और कोंटावीट में होगा डब्ल्यूटीए फाइनल्स का खिताबी मुकाबला
By भाषा | Updated: November 17, 2021 15:55 IST2021-11-17T15:55:41+5:302021-11-17T15:55:41+5:30

मुगुरुजा और कोंटावीट में होगा डब्ल्यूटीए फाइनल्स का खिताबी मुकाबला
गुआडालाजारा (मैक्सिको), 17 नवंबर (एपी) गरबाइन मुगुरुजा ने शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए पाउला बाडोसा को सीधे सेटों में हराकर डब्ल्यूटीए फाइनल्स टेनिस टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश किया जहां उनका सामना एनेट कोंटावीट से होगा।
छठी वरीयता प्राप्त मुगुरुजा ने बाडोसा को 6-3, 6-3 से जबकि आठवीं वरीयता प्राप्त कोंटावीट ने चौथी वरीय मारिया सकारी को 6-1, 3-6, 6-3 से हराया। दोनों खिलाड़ी पहली बार सत्र की आखिरी चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंची हैं।
मुगुरुजा 1993 में अरांत्सा सांजेच विकारियो के बाद सत्र के इस आखिरी टूर्नामेंट के एकल फाइनल में पहुंचने वाली पहली स्पेनिश खिलाड़ी बन गयी हैं। सांचेज तब स्टेफी ग्राफ से हार गयी थी।
मुगुरुजा ने कहा, ‘‘मैं अपने प्रदर्शन से खुश हूं। इस टूर्नामेंट में मेरा यह सर्वश्रेष्ठ मैच था। हमारे बीच यह पहला मुकाबला था। मुझे पाउला पर गर्व है। उसने पिछले एक साल में अच्छा प्रदर्शन करके शीर्ष 10 में जगह बनायी।’’
कोंटावीट राउंड रोबिन चरण के आखिरी मैच में मुगुरुजा से हार गयी थी। उनका दो बार की ग्रैंडस्लैम विजेता के खिलाफ करियर रिकार्ड 2-3 है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।