कुश्ती: 18 साल बाद जूनियर विश्व चैम्पिनयशिप का खिताब जीतने वाले भारतीय बने दीपक पूनिया

By भाषा | Updated: August 14, 2019 23:42 IST2019-08-14T23:42:43+5:302019-08-14T23:42:43+5:30

पुरुषों के फ्रीस्टाइल वर्ग में 86 किलो में स्कोर 2-2 से बराबर था, लेकिन आखिरी अंक बनाने के कारण पूनिया को विजयी घोषित किया गया।

Wrestling: Deepak Punia ends India’s 18-year wait for a gold medallist at Junior World Championships | कुश्ती: 18 साल बाद जूनियर विश्व चैम्पिनयशिप का खिताब जीतने वाले भारतीय बने दीपक पूनिया

कुश्ती: 18 साल बाद जूनियर विश्व चैम्पिनयशिप का खिताब जीतने वाले भारतीय बने दीपक पूनिया

पहलवान दीपक पूनिया बुधवार को 18 साल में भारत के पहले जूनियर विश्व चैम्पियन बन गए जिन्होंने एस्तोनिया में जूनियर विश्व चैम्पियनशिप में रूस के एलिक शेबजुखोव को हराया। पुरुषों के फ्रीस्टाइल वर्ग में 86 किलो में स्कोर 2-2 से बराबर था, लेकिन आखिरी अंक बनाने के कारण पूनिया को विजयी घोषित किया गया।

इससे पहले 2001 में रमेश कुमार (69 किलो) और पलविंदर सिंह चीमा (130 किलो) ने जूनियर विश्व चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीता था। वहीं 92 किलो वर्ग में विकी ने मंगोलिया के बात्मागनाइ एंखतुवशिन को 4-3 से हराकर कांस्य पदक जीता।

Web Title: Wrestling: Deepak Punia ends India’s 18-year wait for a gold medallist at Junior World Championships

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे