महान फर्राटा धावक उसेन बोल्ट बने पिता, बेटी के जन्म पर प्रधानमंत्री ने दी बधाई

By भाषा | Updated: May 19, 2020 12:13 IST2020-05-19T12:13:21+5:302020-05-19T12:13:21+5:30

World Fastest Man Usain Bolt Now a Father! Welcomes Baby Girl | महान फर्राटा धावक उसेन बोल्ट बने पिता, बेटी के जन्म पर प्रधानमंत्री ने दी बधाई

महान फर्राटा धावक उसेन बोल्ट बने पिता, बेटी के जन्म पर प्रधानमंत्री ने दी बधाई

किंगस्टन, 19 मई (एएफपी) जमैका के महान फर्राटा धावक उसेन बोल्ट पहली बार पिता बन गए हैं। उनकी पार्टनर केसी बेनेट ने बेटी को जन्म दिया है। जमैका के प्रधानमंत्री एंड्रयू होलनेस ने सोशल मीडिया पर बोल्ट को बेटी के जन्म के लिए बधाई दी।

होलनेस ने ट्विटर पर लिखा, ‘‘हमारे महान फर्राटा धावक उसेन बोल्ट और केसी बेनेट को बेटी के जन्म पर बधाई।’’

स्थानीय मीडिया की खबरों के अनुसार इस जोड़े की बेटी का जन्म रविवार को हुआ। इसके अलावा अन्य जानकारी अभी उपलब्ध नहीं है। 33 साल के बोल्ट ने मार्च में सोशल मीडिया पर खुलासा किया था कि बेनेट बेटी को जन्म देने वाली हैं।

ओलंपिक में आठ स्वर्ण जीतने वाले और 100 तथा 200 मीटर में विश्व रिकॉर्ड धारक बोल्ट ने पुरुष फर्राटा दौड़ में एक दशक तक दबदबा बनाने के बाद 2017 में एथेलेटिक्स से संन्यास ले लिया था। ओलंपिक 2016 में बोल्ट लगातार तीन ओलंपिक में 100 और 200 मीटर का खिताब जीतने वाले एकमात्र पुरुष धावक बने थे।

Web Title: World Fastest Man Usain Bolt Now a Father! Welcomes Baby Girl

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे