जर्मनी में फंसे हैं भारतीय शतरंज खिलाड़ी विश्वनाथन आनंद, पत्नी ने कहा- वह ठीक हैं और भारतीय दूतावास उनके संपर्क में है

By भाषा | Published: May 7, 2020 09:39 PM2020-05-07T21:39:45+5:302020-05-07T21:41:50+5:30

जर्मनी में फंसे भारतीय शतरंज खिलाड़ी विश्वनाथन आनंद की पत्नी ने कहा कि वह भारतीय दूतावास लगातार उनके संपर्क में है और वह ठीक हैं।

With Viswanathan Anand stranded in Germany, wife hoping for early return | जर्मनी में फंसे हैं भारतीय शतरंज खिलाड़ी विश्वनाथन आनंद, पत्नी ने कहा- वह ठीक हैं और भारतीय दूतावास उनके संपर्क में है

भारतीय शतरंज खिलाड़ी विश्वनाथन आनंद जर्मनी में फंसे हैं। (फाइल फोटो)

Highlightsआनंद बुंदेसलीगा शतरंज खेलने जर्मनी गए थे और लॉकडाउन लग गया।आनंद की पत्नी ने बताया कि भारतीय दूतावास लगातार उनके संपर्क में है और वह ठीक हैं।

चेन्नई। भारत के स्टार शतरंज खिलाड़ी विश्वनाथन आनंद की पत्नी अरुणा और बेटा अखिल उनके जर्मनी से लौटने का बेताबी से इंतजार कर रहे हैं, लेकिन वे समझते हैं कि सरकार उन लोगों को पहले ला सकती है जिन्हें ‘अधिक जरूरत’ है। आनंद बुंदेसलीगा शतरंज खेलने जर्मनी गए थे, लेकिन उनकी वापसी से पहले कोरोना वायरस महामारी के कारण लॉकडाउन लागू हो गया।

आनंद की पत्नी ने बताया कि भारतीय दूतावास लगातार उनके संपर्क में है और वह ठीक हैं। वह फिलहाल फ्रेंकफर्ट के पास हैं और कैंडिडेट्स टूर्नामेंट के लिए आनलाइन कमेंट्री कर रहे थे जो बीच में ही रद्द हो गया।

अरुणा ने कहा, ‘‘हम उम्मीद कर रहे हैं कि वह जल्दी वापिस आएंगे। वह ठीक हैं। भारतीय दूतावास उनसे संपर्क में है। पहले उड़ानें तो शुरू हों और ऐसे भी लोग हैं जिन्हें पहले स्वदेश लौटने की अधिक जरूरत है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘बेटे अखिल को उनकी कमी महसूस हो रही है। वह काफी कुछ कर रहे हैं, लेकिन हमें यह भी समझना होगा कि बच्चा भी बहुत कुछ झेल रहा है।’’

देशभर में करीब 53 हजार लोग हो चुके हैं संक्रमित

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देशभर में अब तक 52952 लोग कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं, जिसमें से 1783 लोगों की मौत हो चुकी है। आंकड़ों के अनुसार अब तक देशभर में 15266 लोग इस महामारी से ठीक हुए हैं और एक व्यक्ति देश से बाहर चला गया है। अब देश में कोरोना वायरस के 35902 एक्टिव केस मौजूद हैं।

Web Title: With Viswanathan Anand stranded in Germany, wife hoping for early return

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे