विम्बलडन : वीनस ने 90वें ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट में 90वीं जीत दर्ज की

By भाषा | Updated: June 29, 2021 22:48 IST2021-06-29T22:48:23+5:302021-06-29T22:48:23+5:30

Wimbledon: Venus registers 90th win in 90th Grand Slam tournament | विम्बलडन : वीनस ने 90वें ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट में 90वीं जीत दर्ज की

विम्बलडन : वीनस ने 90वें ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट में 90वीं जीत दर्ज की

विम्बलडन, 29 जून (एपी) अमेरिकी धुरंधर टेनिस खिलाड़ी वीनस विलियम्स ने अपने कैरियर के 90वें ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट में 90वीं जीत दर्ज करते हुए विम्बलडन के अगले दौर में प्रवेश कर लिया ।

पांच बार की चैम्पियन 41 बरस की वीनस ने 2018 के बाद विम्बलडन में पहला मैच जीता है । उन्होंने रोमानिया की मिहाएला बुजार्नेस्कू को 7 . 5, 4 . 6, 6 . 3 से हराया ।

दुनिया की पूर्व नंबर एक खिलाड़ी वीनस इस सप्ताह रैंकिंगमें 111वें स्थान पर थी और पिछले आठ ग्रैंडस्लैम में पहले या दूसरे दौर में ही हार गई थी ।

दूसरे दिन का खेल भी बारिश के कारण बाधित रहा और 18 मैच स्थगित हो गए ।

पुरूष वर्ग में अमेरिका के सेबेस्टियन कोरडा ने 15वीं रैंकिंग वाले एलेक्स डि मिनाउर को 6 . 3, 6 . 4, 6 . 7, 7 . 6 से हराया । चौथी रैंकिंग वाले अलेक्जेंडर ज्वेरेव , नौवीं रैंकिंग वाले डिएगो श्वार्त्जमैन ओर 26वीं रैकिंग वाले फेबियो फोगनिनी भी अगले दौर में पहुंच गए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Wimbledon: Venus registers 90th win in 90th Grand Slam tournament

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे