विम्बलडन चैम्पियन , टेनिस हॉल आफ फेम एलेक्स ओलमेडो का निधन
By भाषा | Updated: December 11, 2020 11:19 IST2020-12-11T11:19:52+5:302020-12-11T11:19:52+5:30

विम्बलडन चैम्पियन , टेनिस हॉल आफ फेम एलेक्स ओलमेडो का निधन
सांटा मोनिका (अमेरिका), 11 दिसंबर (एपी) अंतरराष्ट्रीय टेनिस हॉल आफ फेम में शामिल 1959 के विम्बलडन और आस्ट्रेलियाई ओपन चैम्पियन एलेक्स ओलमेडो का निधन हो गया ।
वह 84 वर्ष के थे । ओलमेडो के बेटे अलेजांद्रो जूनियर ने कहा कि उनका बुधवार को दिमाग के कैंसर के कारण निधन हुआ ।
ओलमेडो का जन्म 1936 में पेरू में हुआ था लेकिन बाद में वह अमेरिका बस गए । उन्होंने 1958 में अमेरिका के लिये डेविस कप खेला और खिताब जीता । उन्होंने हैम रिचर्डसन के साथ अमेरिकी राष्ट्रीय चैम्पियनशिप भी जीती जिसे अब अमेरिकी ओपन कहते हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।