बांग्लादेश के खिलाफ मैच नहीं जीतने के लिए हम खुद दोषी : स्टिमक

By भाषा | Updated: October 5, 2021 21:54 IST2021-10-05T21:54:37+5:302021-10-05T21:54:37+5:30

We blame ourselves for not winning the match against Bangladesh: Stimac | बांग्लादेश के खिलाफ मैच नहीं जीतने के लिए हम खुद दोषी : स्टिमक

बांग्लादेश के खिलाफ मैच नहीं जीतने के लिए हम खुद दोषी : स्टिमक

माले, पांच अक्टूबर भारतीय फुटबॉल टीम के मुख्य कोच इगोर स्टिमक ने सैफ चैंपियनशिप के पहले मुकाबले में बांग्लादेश के खिलाफ जीत नहीं दर्ज कर पाने के लिये टीम को दोषी ठहराया ।

  भारत को सोमवार को यहां बांग्लादेश की 10 सदस्यीय टीम ने 1-1 से ड्रॉ पर रोक दिया।

टूर्नामेंट में भारत के पहले मैच के बारे में स्टिमक ने कहा, ‘‘सब कुछ हमारे नियंत्रण में था, हम मैच में हावी थे। हम 1-0 से आगे थे और मैदान पर हमारे पास एक खिलाड़ी अधिक था।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ लेकिन इन सबके बावजूद हमने अनावश्यक गलतियाँ की और विरोधी टीम को आसान पास देना शुरू कर दिया। अगर आप अपने प्रतिद्वंद्वी को मौका देते है तो उसका आत्मविश्वास बढ़ेगा और चीजें ऐसे ही खत्म होगी। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘ कई परिस्थितियों में अपने अनुभव का सही इस्तेमाल नहीं करने का खामियाजा हमें भुगतना पड़ा। यह अनुभवी भारतीय टीम है। मैं इन खिलाड़ियों से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद करता हूं।’’

भारतीय टीम गुरुवार को अपने अगले मैच में श्रीलंका का सामना करेगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: We blame ourselves for not winning the match against Bangladesh: Stimac

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे