युवाओं को मौका देने के लिये वॉर्नर को बाहर किया : बेलिस

By भाषा | Updated: September 28, 2021 10:57 IST2021-09-28T10:57:11+5:302021-09-28T10:57:11+5:30

Warner out to give chance to youngsters: Bayliss | युवाओं को मौका देने के लिये वॉर्नर को बाहर किया : बेलिस

युवाओं को मौका देने के लिये वॉर्नर को बाहर किया : बेलिस

दुबई, 28 सितंबर सनराइजर्स हैदराबाद के मुख्य कोच ट्रेवर बेलिस ने कहा कि राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ आईपीएल के मैच में युवाओं को मौका देने के लिये खराब फॉर्म से जूझ रहे डेविड वॉर्नर को बाहर रखा गया । सनराइजर्स प्लेआफ की दौड़ से पहले ही बाहर हो चुका है ।

सनराइजर्स ने रॉयल्स को सात विकेट से हराया जिसमें सलामी बल्लेबाज जैसन रॉय और कप्तान केन विलियमसन ने अर्धशतक जमाये ।

बेलिस ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा ,‘‘ हम अगले दौर में नहीं जा सके तो हमने यह फैसला किया कि युवाओं को मौके दिये जाये ताकि उन्हें अनुभव मिल सके ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ टीम में कई युवा खिलाड़ी है जो खेलने मैदान पर नहीं गए जिन्हें मौका दिये जाने की जरूरत है । आगे के मैचों में भी यह सिलसिला जारी रहेगा ।’’

कोच ने कहा ,‘‘ डेव (वॉर्नर) ने होटल में मैच देखा और टीम की हौसलाअफजाई की । हम सभी साथ साथ है ।’’

यह पूछने पर कि क्या सनराइजर्स के साथ वॉर्नर के दिन पूरे हो गए , बेलिस ने कहा ,‘‘ इस पर कोई बात नहीं की गई है । वॉर्नर ने इतने साल टीम को काफी कुछ दिया है और सभी उनका सम्मान करते हैं । मुझे यकीन है कि वह आईपीएल में और रन बनायेगा ।’’

सनराइजर्स का सामना अब 30 सितंबर को चेन्नई सुपर किंग्स से होगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Warner out to give chance to youngsters: Bayliss

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे