भारतीय हॉकी टीम का ओडिशा में गर्मजोशी से स्वागत

By भाषा | Published: August 17, 2021 02:55 PM2021-08-17T14:55:22+5:302021-08-17T14:55:22+5:30

Warm welcome to Indian Hockey team in Odisha | भारतीय हॉकी टीम का ओडिशा में गर्मजोशी से स्वागत

भारतीय हॉकी टीम का ओडिशा में गर्मजोशी से स्वागत

तोक्यो ओलंपिक में शानदार प्रदर्शन करने वाली भारतीय पुरूष और महिला हॉकी टीमों का ओडिशा में शानदार स्वागत किया गया । भुवनेश्वर हवाई अड्डे पर दोनों टीमों का स्वागत करने के लिये प्रदेश के खेलमंत्री टी के बहेड़ा और भारतीय पुरूष हॉकी टीम के पूर्व कप्तान दिलीप टिर्की मौजूद थे । खिलाड़ियों को दो अलग अलग बसों में होटल ले जाया गया जहां आराम करने के बाद वे अभिनंदन समारोह में भाग लेंगे । इसमें मुख्यमंत्री नवीन पटनायक भी मौजूद होंगे । कार्यक्रम के अनुसार टीम होटल में लंच करेगी और फिर पत्रकारों से बातचीत के बाद कलिंगा स्टेडियम रवाना होगी । कलिंगा स्टेडियम पर दोनों टीमों का मुख्यमंत्री के साथ फोटो सत्र होगा । शाम को लोकसेवा भवन में पटनायक टीमों को सम्मानित करेंगे । कलिंगा स्टेडियम पर डिनर में दोनों टीमों के साथ मुख्यमंत्री मौजूद होंगे । ओलंपिक नायकों का स्वागत करने के लिये पूरे शहर में पोस्टर, बैनर और होर्डिंग लगाये गए हैं । शंखनाद, फूलमालाओं और टीका लगाकर खिलाड़ियों का स्वागत किया गया । इसके अलावा ओडिशा के पारंपरिक और लोक नृत्य समूहों ने कार्यक्रम पेश किये । शहर के लोग भी सड़कों के दोनों ओर खिलाड़ियों के स्वागत के लिये जमा थे । ओडिशा सरकार 2018 से भारतीय हॉकी टीमों की आधिकारिक प्रायोजक है । पुरूष टीम ने तोक्यो ओलंपिक में 41 साल बाद भारत के लिये पदक जीता । वहीं महिला टीम सेमीफाइनल तक पहुंची।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Warm welcome to Indian Hockey team in Odisha

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Tokyo