'क्या हम इतने लायक भी नहीं..अभी क्या हो गया?', पहलवानों के धरने को लेकर क्रिकेट खिलाड़ियों की चुप्पी पर बोलीं विनेश फोगाट

By विनीत कुमार | Updated: April 28, 2023 11:18 IST2023-04-28T08:57:48+5:302023-04-28T11:18:35+5:30

बृज भूषण शरण सिंह पर कार्रवाई की मांग को लेकर पहलवानों के विरोध-प्रदर्शन पर क्रिकेट खिलाड़ियों और अन्य खेलों के दिग्गज खिलाड़ियों की चुप्पी पर विनेश फोगाट ने सवाल खड़े किए हैं।

Vinesh Phogat questions silence of the cricket players and other sports person on wrestlers protest | 'क्या हम इतने लायक भी नहीं..अभी क्या हो गया?', पहलवानों के धरने को लेकर क्रिकेट खिलाड़ियों की चुप्पी पर बोलीं विनेश फोगाट

क्रिकेटर्स की चुप्पी पर विनेश फोगाट ने उठाए सवाल (फोटो- एएनआई)

Highlightsएक भी क्रिकेटर ने कुछ नहीं बोला है, इससे मुझे पीड़ा होती है: विनेश फोगाटअमेरिका में ब्लैक लाइव्स मैटर आंदोलन के दौरान उन्होंने अपना समर्थन दिखाया था, क्या हम इतने लायक भी नहीं: विनेश फोगाटविनेश फोगाट ने पीटी उषा की टिप्पणी पर भी निराशा जताई और उसे असंवेदनशील बताया।

नई दिल्ली: भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के अध्यक्ष बृज भूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोपों पर कार्रवाई की मांग को लेकर दिल्ली के जंतर-मंतर पर देश के कई दिग्गज पहलवान बैठे हैं। कई राजनीतिक दलों ने उन्हें अपना समर्थन जताया है। हालांकि, पूरे मुद्दे पर क्रिकेट खिलाड़ियों और अन्य खेलों के शीर्ष खिलाड़ियों की चुप्पी को लेकर अब विनेश फोगाट ने सवाल उठा दिए हैं। फोगाट भी साक्षी मलिक और बजरंग पूनिया जैसे शीर्ष पहलवानों के साथ जंतर-मंतर पर बैठी हैं और बृज भूषण शरण सिंह के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रही हैं।

'क्या हम इस लायक भी नहीं?', विनेश फोगाट ने चुप्पी पर उठाए सवाल

इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार विनेश फोगाट ने कहा, 'पूरा देश क्रिकेट की पूजा करता है लेकिन एक भी क्रिकेटर ने कुछ नहीं बोला है। हम यह नहीं कह रहे हैं कि आप हमारे पक्ष में बोलें, लेकिन कम से कम एक तटस्थ संदेश दें और कहें कि किसी भी पक्ष के लिए न्याय होना चाहिए। इससे मुझे पीड़ा होती है...चाहे वह क्रिकेटर हों, बैडमिंटन खिलाड़ी हों, एथलेटिक्स हों, मुक्केबाजी हो...'

विनेश ने 'ब्लैक लाइव्स मैटर' आंदोलन का उदाहरण देते हुए कहा, 'ऐसा नहीं है कि हमारे देश में बड़े एथलीट नहीं हैं। क्रिकेटर हैं... अमेरिका में ब्लैक लाइव्स मैटर आंदोलन के दौरान उन्होंने अपना समर्थन दिखाया था। क्या हम इतने भी लायक नहीं हैं?'

विनेश ने कहा, 'जब हम कुछ जीतते हैं तो आप हमें बधाई देने के लिए आगे आते हैं। यहां तक ​​कि क्रिकेटर्स भी ऐसा होने पर ट्वीट करते हैं। अब क्या हो गया? क्या आप सिस्टम से इतना डरते हैं? या हो सकता है कि उनके दाल में भी काला है, ये मान के चले हम?'

कई राजनेता और खाप नेता पहलवानों के समर्थन में आए

विनेश की टिप्पणी ऐसे समय में आई है जब कई राजनेता और खाप नेताओं ने दिल्ली के जंतर मंतर पर विरोध प्रदर्शन के समर्थन में आने की बात कही है। वहीं, गुरुवार को दिग्गज क्रिकेट खिलाड़ी कपिल देव ने प्रदर्शनकारियों के साथ एकजुटता दिखाई। उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर तीन पहलवानों की एक तस्वीर पोस्ट की और लिखा- 'क्या उन्हें कभी न्याय मिलेगा?'

इस बीच विनेश ने भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) की अध्यक्ष पीटी उषा की टिप्पणी पर भी निराशा जताई। पीटी उषा ने कहा था कि इस तरह पहलवानों द्वारा प्रदर्शन अनुशासनहीनता है।

उषा की टिप्पणियों को 'असंवेदनशील' बताते हुए विनेश ने कहा, 'हम संविधान के अनुसार जीते हैं और स्वतंत्र नागरिक हैं। हम कहीं भी जा सकते हैं। अगर हम बाहर सड़कों पर बैठे हैं, तो कोई कारण होगा, कोई कारण होगा कि किसी ने हमारी बात नहीं सुनी, चाहे वह आईओए हो या खेल मंत्रालय। उनका यह कहना असंवेदनशील है। मैंने उन्हें फोन भी किया था, लेकिन उसने मेरा फोन नहीं उठाया।

Web Title: Vinesh Phogat questions silence of the cricket players and other sports person on wrestlers protest

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे