एशियन गेम्स में गोल्ड जीतने के बाद विनेश फोगाट ने की सगाई, जानिए किसको बनाया लाइफ पार्टनर
By सुमित राय | Updated: August 23, 2018 19:51 IST2018-08-23T19:51:18+5:302018-08-23T19:51:18+5:30
एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल जीतने के बाद विनेश फोगाट ने सोशल मीडिया पर ऐलान करते हुए बताया कि उन्होंने अपना लाइफ पार्टनर चुन लिया है।

विनेश फोगाट ने सोमवीर राठी से की सगाई
नई दिल्ली, 23 अगस्त। इंडोनेशिया के जकार्ता में चल रहे 18वें एशियन गेम्स के विमेंस फ्री स्टाइल 50 किलोग्राम वर्ग में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रच चुकीं विनेश फोगाट ने अपनी निजी जिंदगी में भी एक कदम आगे बढ़ा दिया है। विनेश ने सोशल मीडिया पर ऐलान करते हुए बताया कि उन्होंने अपना लाइफ पार्टनर चुन लिया है।
24 साल की विनेश फोगाट ने पहलवान सोमवीर राठी को अपना लाइफ पार्टनर बनाने का फैसला किया है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर सोमवीर के साथ एक फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'यह मेरे द्वारा लिया गया अभी तक का सबसे अच्छा निर्णय है, मुझे इस बात की खुशी है कि तुम मेरी जिंदगी में हमेशा के लिए आए।' विनेश की पोस्ट के बाद लोग भारी संख्या में उन्हें बधाई देने वाले कमेंट कर रहे हैं।
सोमवीर हरियाणा के सोनीपत के खरखौदा के रहने वाले हैं और विनेश की तरह ही पेशे से पहलवान हैं। वह इस समय रेलवे में टीटीई की नौकरी कर रहे हैं और राजस्थान में पोस्टेड हैं। उन्होंने पहलवानी में नेशनल चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज मेडल जीत रखा है। विनेश फोगाट भी रेलवे में नौकरी करती हैं।
विनेश और सोमवीर की सगाई की पुष्टि उनके चाचा सच्चन बलाली ने की है। दैनिक जागरण की खबर के मुताबिक विनेश के चाचा सज्जन बलाली ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि बच्चे अपने फैसले लेने के लिए सक्षम हैं। रिपोर्ट के अनुसार बताया जा रहा है एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल जीतने के बाद विनेश अभी सोमवीर के साथ जर्मनी में हैं।
बता दें कि विनेश ने एशियन गेम्स से पहले इसी साल गोल्ड कोस्ट में हुए कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल जीता था। साथ ही वह 2014 के कॉमनवेल्थ गेम्स में भी गोल्ड पर कब्जा जमाने में कामयाब रही थीं। विनेश 2014 में इंचियोन में हुए एशियन गेम्स में ब्रॉन्ज मेडल जीता था।
विनेश का जन्म हरियाण के बलाली में 25 अगस्त 1994 को हुआ था। विनेश की छोटी बहन भी है जिसका नाम प्रियंका है और वो भी इंटरनेशनल पहलवान हैं। विनेश मशहूर कुश्ती कोच महावीर फोगाट के छोटे भाई की बेटी और गीता व बबीता फोगाट की चचेरी बहन हैं।