विल्लारीयाल चैंपियन्स लीग के अंतिम 16 में, लीस्टर यूरोपा में आगे बढ़ने में नाकाम

By भाषा | Updated: December 10, 2021 10:12 IST2021-12-10T10:12:55+5:302021-12-10T10:12:55+5:30

Villarreal in Champions League last 16, Leicester fail to advance to Europa | विल्लारीयाल चैंपियन्स लीग के अंतिम 16 में, लीस्टर यूरोपा में आगे बढ़ने में नाकाम

विल्लारीयाल चैंपियन्स लीग के अंतिम 16 में, लीस्टर यूरोपा में आगे बढ़ने में नाकाम

मैड्रिड, 10 दिसंबर (एपी) विल्लारीयाल गुरुवार को चैंपियन्स लीग फुटबॉल प्रतियोगिता के अंतिम 16 में जगह बनाने वाली आखिरी टीम बनी लेकिन लीस्टर यूरोपा लीग में आगे बढ़ने में नाकाम रहा।

विल्लारीयाल ने अटलांटा को 3-2 से हराया। उत्तरी इटली में बर्फबारी के कारण यह मैच बुधवार को नहीं हो पाया था।

स्पेनिश टीम विल्लारीयाल को ग्रुप एफ में उप विजेता के रूप में आगे बढ़ने के लिये केवल ड्रा की जरूरत थी लेकिन अर्नाट डानजुमा के दो गोल की मदद से उसने 51वें मिनट तक 3-0 की बढ़त हासिल कर दी।

अटलांटा ने डुवान जापटा और रसलन मालिनोवस्की के गोल से वापसी करने की कोशिश की लेकिन इससे वह केवल हार का अंतर कम कर पाया।

अटलांटा ग्रुप में तीसरे स्थान पर रहा और उसे यूरोपा लीग के अंतिम 16 में जगह बनाने के लिये प्लेऑफ में खेलना होगा। विल्लारीयाल ने पिछली बार यूरोपा लीग जीता था।

लीस्टर को यूरोपा लीग में आगे बढ़ने के लिये नैपोली के खिलाफ जीत की जरूरत थी लेकिन उसकी टीम 3-2 से हार गयी। स्पार्टक मास्को ने ग्रुप सी में लेगिया वारसॉ पर 1-0 की जीत से शीर्ष स्थान हासिल किया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Villarreal in Champions League last 16, Leicester fail to advance to Europa

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे