विकास कृष्ण एशियाई क्वॉलिफायर फाइनल में, अमित पंघल, लवलीना को ब्रॉन्ज मेडल

By भाषा | Published: March 11, 2020 07:58 AM2020-03-11T07:58:34+5:302020-03-11T07:58:34+5:30

Vikas Krishan: टोक्यो ओलंपिक के लिए पहले ही क्वॉलिफाई कर चुके भारतीय मुक्केबाज विकास कृष्ण एशियाई ओलंपिक क्वॉलिफायर के फाइनल में पहुंच गए हैं

Vikas Krishan enters into finals of Asian boxing qualifiers, Amit Panghal and Lovlina Borgohain win bronze | विकास कृष्ण एशियाई क्वॉलिफायर फाइनल में, अमित पंघल, लवलीना को ब्रॉन्ज मेडल

विकास कृष्ण एशियाई ओलंपिक क्वॉलिफायर के फाइनल में पहुंचे (Twitter)

Highlightsपंघल को चीन के जियांगुआन हू ने सेमीफाइनल में 3-2 से हरायाविकास कृष्णन बाईं भौंह के नीचे चोट लगने के बावजूद कजाखस्तान के अब्लाइखान जुसुपोव को मात दी

अम्मान: विकास कृष्ण (69 किलो) ने एशियाई ओलंपिक क्वॉलिफायर के फाइनल में प्रवेश कर लिया जबकि विश्व रैंकिंग में नंबर एक अमित पंघल (52 किलो) और लवलीना बोरबोहेन को में कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा।

तीनों मुक्केबाजों ने सेमीफाइनल में प्रवेश के साथ ही ओलंपिक के लिये क्वॉलिफाई कर लिया था लेकिन विकास के पास अब स्वर्ण जीतने का मौका है। उन्होंने अपनी बाईं भौंह के नीचे चोट लगने के बावजूद शानदार प्रदर्शन किया और कजाखस्तान के अब्लाइखान जुसुपोव को मात दी। अब उनका सामना जोर्डन के एशेह हुसैन से होगा जिसने एशियाई स्वर्ण पदक विजेता और शीर्ष वरीयता प्राप्त बोबो उस्मान बातुरोव को मात दी।

इससे पहले भारत को निराशा हाथ लगी जब विश्व चैंपियनशिप रजत विजेता और शीर्ष वरीयता प्राप्त पंघल को ओलंपिक और विश्व चैम्पियनशिप कांस्य पदक विजेता चीन के जियांगुआन हू ने सेमीफाइनल में 3-2 से हराया। वह पिछले साल एशियाई सेमीफाइनल में पंघल से हार गए थे।

वहीं दो बार की कांस्य पदक विजेता और दूसरी वरीयता प्राप्त बोरगोहेन को तीसरी वरीयता प्राप्त और 2018 की रजत पदक विजेता चीन की होंग गू ने 5-0 से मात दी। अब होंग का सामना विश्व चैंपियन और शीर्ष वरीयता प्राप्त ताईवान की चेन नियेन चिन से होगा। 

Web Title: Vikas Krishan enters into finals of Asian boxing qualifiers, Amit Panghal and Lovlina Borgohain win bronze

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे