विदर्भ ने मणिपुर को 167 रन से हराकर दूसरी सबसे बड़ी जीत दर्ज की

By भाषा | Updated: November 8, 2021 20:40 IST2021-11-08T20:40:31+5:302021-11-08T20:40:31+5:30

Vidarbha beat Manipur by 167 runs to register second biggest win | विदर्भ ने मणिपुर को 167 रन से हराकर दूसरी सबसे बड़ी जीत दर्ज की

विदर्भ ने मणिपुर को 167 रन से हराकर दूसरी सबसे बड़ी जीत दर्ज की

मलकानगिरी (आंध्र प्रदेश) आठ नवंबर विदर्भ ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टी20 टूर्नामेंट में मणिपुर को यहां सोमवार को प्लेट ग्रुप मैच में 167 रन से हराकर रनों के अंतर से दूसरी सबसे बड़ी जीत दर्ज की।

गत चैम्पियन विदर्भ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट पर 222 रन बनाने के बाद मणिपुर की पारी को 16.3 ओवर में 55 रन पर समेट दिया। इस बड़ी जीत से टीम के नेट रन रेट में +4.537 का सुधार हुआ।

विदर्भ प्लेट ग्रुप में 16 अंकों के साथ शीर्ष पर है, नगालैंड, त्रिपुरा और मेघालय से उसके चार अधिक अंक हैं।

इस टूर्नामेंट में सबसे बड़े अंतर (रनों के मुताबिक) से जीत का रिकार्ड आंध्र के नाम है जिसने 2019 में नागालैंड के खिलाफ 179 रन से जीत दर्ज की थी।

सलामी बल्लेबाज अथर्व ताइडे ने 21 गेंद में सात चौके और दो छक्कों की मदद से 46 रन बनाकर विदर्भ को तेज शुरुआत दिलायी। जीतेश शर्मा (31 गेंद में 71) और अपूर्व वानखेड़े (16 गेंद में 49) ने आखिरी छह ओवरों में 105 रन की अटूट साझेदारी कर टीम के स्कोर को चार विकेट पर 222 तक पहुंचा दिया।

शर्मा ने अपनी पारी में पांच छक्के और इतने ही चौके लगाये जबकि वानखेड़े ने छह छक्के और एक चौका लगाया।

बल्लेबाजों के शानदार प्रदर्शन के बाद गेंदबाजों ने भी मणिपुर के बल्लेबाजों को कोई मौका नहीं दिया। मणिपुर के सिर्फ दो बल्लेबाज नरिसिंह यादव (10) और करनजीत युमनाम (18) ही दोहरे आंकड़े में रन बना सके।

अक्षय कर्नेवर ने अपने चार ओवर में बिना कोई रन खर्च किये दो विकेट झटके । आदित्य ठाकरे (3.3 ओवर में 17 रन) और ताइडे (एक ओवर में बिना रन दिये) ने भी दो-दो विकेट लिये।

ग्रुप के अन्य मैचों में  मेघालय ने त्रिपुरा और सिक्किम ने मिजोरम को समान 10 विकेट से हराया।

नागालैंड ने अरुणाचल प्रदेश को 79 रन से हराया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Vidarbha beat Manipur by 167 runs to register second biggest win

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे