वीर अहलावत फुकेट चैंपियनशिप में संयुक्त छठे स्थान पर

By भाषा | Updated: December 3, 2021 20:59 IST2021-12-03T20:59:35+5:302021-12-03T20:59:35+5:30

Veer Ahlawat tied sixth in Phuket Championship | वीर अहलावत फुकेट चैंपियनशिप में संयुक्त छठे स्थान पर

वीर अहलावत फुकेट चैंपियनशिप में संयुक्त छठे स्थान पर

फुकेट, तीन दिसंबर भारतीय गोल्फर वीर अहलावत ने शुक्रवार को 67 का कार्ड खेला जिससे वह फुकेट गोल्फ चैंपियनशिप में संयुक्त छठे स्थान पर पहुंच गये हैं लेकिन छह भारतीय कट से चूक गये।

गुरुग्राम का यह 25 वर्षीय गोल्फर फुकेट सीरीज की पहली प्रतियोगिता में संयुक्त आठवें स्थान पर रहा था और उन्होंने अपना अच्छा प्रदर्शन जारी रखा।

अहलावत ने पहले दौर में 66 और दूसरे दौर में 67 का स्कोर बनाया। कट में जगह बनाने वाले सात भारतीय खिलाड़ियों में उनका प्रदर्शन सर्वश्रेष्ठ रहा।

राशिद खान (69-65) संयुक्त 11वें, एस चिक्करंगप्पा (68-69) संयुक्त 22वें, खलिन जोशी (67-71) संयुक्त 30वें, करणदीप कोचर (68-72) संयुक्त 54वें उदयन माने (66-75) और शिव कपूर (67-74) संयुक्त 63वें स्थान पर हैं। इन सभी ने कट में जगह बनायी।

आदिल बेदी (74-68), अमन राज (68-74), विराज मडप्पा (76-68), अजितेश संधू (69-76), एसएसपी चौरसिया (72-73) और जीव मिल्खा सिंह (74-71) कट में जगह बनाने से चूक गये।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Veer Ahlawat tied sixth in Phuket Championship

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे