टी20 विश्व कप से पहले वरूण की घुटने की समस्या बीसीसीआई का सिरदर्द बनी

By भाषा | Updated: October 5, 2021 19:50 IST2021-10-05T19:50:12+5:302021-10-05T19:50:12+5:30

Varun's knee problem became a headache for BCCI ahead of T20 World Cup | टी20 विश्व कप से पहले वरूण की घुटने की समस्या बीसीसीआई का सिरदर्द बनी

टी20 विश्व कप से पहले वरूण की घुटने की समस्या बीसीसीआई का सिरदर्द बनी

नयी दिल्ली, पांच अक्टूबर वरूण चक्रवर्ती को आगामी टी20 विश्व कप में भारत का अहम गेंदबाज माना जा रहा है लेकिन बीसीसीआई की मेडिकल टीम को तमिलनाडु के इस कलाई के स्पिनर पर काफी मेहनत करनी होगी जिसके घुटने पूरी तरह से ठीक नहीं हैं ।

भारतीय टीम में 10 अक्टूबर तक बदलाव किया जा सकता है लेकिन घुटनों की समस्या के बावजूद वरूण की गेंदबाजी को देखते हुए उनका खेलना तय है ।

बोर्ड के एक सूत्र ने कहा ,‘‘ वरूण के घुटनों की हालत बहुत अच्छी नहीं है । उसे दर्द होता है लेकिन अगर यह टी20 विश्व कप नहीं होता तो भारतीय टीम प्रबंधन उसे खिलाने का जोखिम नहीं लेता ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ इस समय फोकस टी20 विश्व कप के लिये उसे दर्द से राहत दिलाने पर है । उसके बाद रिहैब के बारे में विचार किया जायेगा ।’’

वरूण ने आईपीएल में अभी तक 6 . 73 की इकॉनामी से 13 मैचों में 15 विकेट लिये हैं ।

सूत्र ने कहा ,‘‘ केकेआर के सहयोगी स्टाफ ने वरूण के लिये विस्तृत फिटनेस कार्यक्रम बनाया है । उसे दर्दनिवारक इंजेक्शन भी दिये जा रहे हैं ताकि वह चार ओवर डाल सके ।इन इंजेक्शन से दर्द में राहत मिलती है । टीवी पर उसका दर्द नजर नहीं आता लेकिन जब वह गेंदबाजी नहीं कर रहा होता है तो दर्द होता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Varun's knee problem became a headache for BCCI ahead of T20 World Cup

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे