ओलंपिक क्वालीफिकेशन प्रतियोगिता को अमान्य करने के फिना के फैसले के खिलाफ उज्बेकिस्तान की अपील खारिज

By भाषा | Updated: July 12, 2021 18:47 IST2021-07-12T18:47:30+5:302021-07-12T18:47:30+5:30

Uzbekistan's appeal against FINA's decision to invalidate the Olympic qualification event dismissed | ओलंपिक क्वालीफिकेशन प्रतियोगिता को अमान्य करने के फिना के फैसले के खिलाफ उज्बेकिस्तान की अपील खारिज

ओलंपिक क्वालीफिकेशन प्रतियोगिता को अमान्य करने के फिना के फैसले के खिलाफ उज्बेकिस्तान की अपील खारिज

नयी दिल्ली, 12 जुलाई खेल पंचाट (कैस) ने ओलंपिक क्वालीफाइंग प्रतियोगिता के नतीजों को अमान्य करके के तैराकी की वैश्विक संचालन संस्था फिना के फैसले के खिलाफ उज्बेकिस्तान तैराकी महासंघ की अपील को खारिज कर दिया है।

भारतीय तैराक लिकित सेलवाराज ने प्रतियोगिता के दौरान धोखाधड़ी की शिकायत की थी।

फिना ने बयान जारी करके कहा कि खेल पंचाटन ने अपील खारिज कर दी है।

फिना ने कहा, ‘‘फिना खेल पंचाट के आदेश को स्वीकार करता है जिसमें 24 से 29 नवंबर 2020 के बीच हुई उज्बेकिस्तान ओपन तैराकी कप और 13 से 17 अप्रैल 2021 के बीच हुई उज्बेकिस्तान ओपन तैराकी चैंपियनशिप के कुछ नतीजों को मान्यता नहीं देने के फिना के कार्यकारी बोर्ड के फैसले के खिलाफ उज्बेकिस्तान तैराकी महासंघ की अपील को खारिज किया गया है। ’’

फिना ने कहा कि अब उसका आचरण पैनल जांच करेगा कि उज्बेकिस्तान तैराकी महासंघ और किसी अन्य पक्ष को सजा दी जानी चाहिए या नहीं।

अप्रैल में यूट्यूब पर डाले गए वीडियो में भारतीय तैराक सेलवाराज ने आरोप लगा था कि ताशकंद में 13 से 17 अप्रैल तक हुई प्रतियोगिता के जरिए उज्बेकिस्तान के तैराकों का क्वालीफिकेशन सुनिश्चित करने के लिए स्पर्धा के समय से ‘छेड़छाड़’ की गई।

उन्होंने आरोप लगाया था कि टूर्नामेंट के आयोजकों ने विरोध करने पर उन्हें रिश्वत देने का भी प्रयास किया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Uzbekistan's appeal against FINA's decision to invalidate the Olympic qualification event dismissed

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे