आशीष नेहरा से उसैन बोल्ट और मार्टिना हिंगिस तक, नए साल से खेल के मैदान पर नहीं दिखेंगे ये दिग्गज

By विनीत कुमार | Published: December 31, 2017 05:43 PM2017-12-31T17:43:56+5:302017-12-31T17:49:55+5:30

चाहे बात उसैन बोल्ट की करें या फिर मार्टिना हिंगिस और शाहिद अफरीदी, इन खिलाड़ियों ने लंबे समय तक खेल के मैदान पर अपना जौहर दिखाया।

Usain Bolt to Ashish Nehra and martina hingis top athletes who retired in 2017 | आशीष नेहरा से उसैन बोल्ट और मार्टिना हिंगिस तक, नए साल से खेल के मैदान पर नहीं दिखेंगे ये दिग्गज

आशीष नेहरा ने 2017 में लिया संन्यास

क्रिकेट से लेकर फुटबॉल और टेनिस से एथलेटिक्स तक, साल 2017 में कई दिग्गजों ने खेल के मैदान को अलविदा कहा। फिर चाहे बात उसैन बोल्ट की करें या फिर मार्टिना हिंगिस और शाहिद अफरीदी, इन खिलाड़ियों ने लंबे समय तक खेल के मैदान पर अपना जौहर दिखाया। आईए, नजर डालते हैं इस साल के कुछ ऐसे ही खिलाड़ियों जिन्होंने 2017 में संन्यास लिया।

आशीष नेहरा: न्यूजीलैंड के खिलाफ नवंबर में दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान पर टी20 मैच के साथ ही नेहरा ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया। मोहम्मद अजहरुद्दीन की कप्तानी में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में कदम रखने वाले नेहरा अपने करियर में 17 टेस्ट, 120 वनडे और 26 इंटरनेशनल टी20 मैच खेले। इस दौरान उन्होंने टेस्ट में 44 और वनडे में 157 सहित टी20 में भी 34 विकेट निकाले। 2003 वर्ल्ड में में इंग्लैंड के खिलाफ घातक गेंदबाजी के लिए हमेशा याद किए जाने वाले नेहरा 2011 में वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम इंडिया का हिस्सा भी रहे। हालांकि, चोट के कारण वह फाइनल मैच नहीं खेल सके थे।

उसैन बोल्ट: इस जबर्दस्त एथलीट के संन्यास लेने के साथ ही एथलेटिक्स का एक दौर खत्म हो गया। बोल्ट ने अगस्त में लंदन में हुए आईएएफ वर्ल्ड चैम्पियनशिप में हिस्सा लेने के बाद अपने संन्यास की घोषणा की। बोल्ट के पास अब भी सबसे तेज 100 मीटर (9.58 सेकेंड में) का रिकॉर्ड है जो उन्होंने 2009 में कायम किया था। बोल्ट का संन्यास हालांकि वैसा नहीं रहा, जिसकी सभी उम्मीद कर रहे थे। वर्ल्ड चैम्पियनशिप में 4x100 मीटर रेस में उन्हें लगड़ाते हुए दौड़ पूरी करनी पड़ी। ओलंपिक में आठ गोल्ड मेडल जीतने वाले बोल्ट को ट्रैक पर दौड़ते हुए देखने का एक अलग रोमांच होता था जिसे अब शायद हम कभी न देख सकेंगे।

शाहिद अफरीदी: पाकिस्तान के ऑलराउंडर अफरीदी ने फरवरी में संन्यास की घोषणा कर दी। इसके साथ ही उनके 21 साल के क्रिकेट करियर का अंत हो गया। हालांकि, अफरीदी ने 2010 में ही टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। 2015 वर्ल्ड के बाद अफरीदी ने वनडे से भी संन्यास ले लिया था।

मार्टिना हिंगिस: टेनिस की इस दिग्गज ने अक्टूबर में कोर्ट को अलविदा कहा। हिंगिस उन छह महिला टेनिस खिलाड़ियों में शामिल हैं जो एक ही समय पर एकल और युगल वर्ग में भी नंबर-1 पर रहीं। 37 साल की हिंगिस के नाम 25 ग्रैंडस्लैम खिताब हैं। इसी साल यूएस ओपन में वह मिश्रित युगल और महिला युगल में खिताब जीतने में कामयाब रहीं।

वेन रूनी: इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा गोल करने वाले दिग्गज फुटबाल खिलाड़ी वेन रूनी ने अगस्त में अंतर्राष्ट्रीय फुटबाल से संन्यास की घोषणा कर दी। इंग्लैंड के क्लब मैनचेस्टर युनाइटेड के पूर्व कप्तान रूनी ने इंग्लैंड के लिए 119 मैचों में 53 गोल किए हैं। रूनी ने फरवरी 2003 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय फुटबाल में डेब्यू किया था।

यूनिस खान: अपने 17 साल के करियर में पाकिस्तान के लिए 118 टेस्ट और 265 वनडे खेलने वाले इस खिलाड़ी ने अपने खेल से पूरी दुनिया को अपना फैन बनाया। यूनिस खान के पास 11 देशों में शतक बनाने का एक अनूठा वर्ल्ड रिकॉर्ड है। टेस्ट में यूनिस खान के नाम 10099 रन हैं और उच्चतम स्कोर 313 रन है। यह स्कोर उन्होंने 2009 में श्रीलंका के खिलाफ बनाया था और ये किसी पाकिस्तानी बल्लेबाजी की ओर से तीसरा उच्चतम स्कोर है।

मिस्बाह उल हक: पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के इस पूर्व कप्तान ने अप्रैल में टेस्ट को अलविदा कहा। उन्होंने पाकिस्तानी टीम के लिए 53 टेस्ट मैचों में कप्तानी की और इसमें 24 में जीत हासिल की। वहीं, 18 मैचों में हार का सामना करना पड़ा।

मिस्बाह की ही कप्तानी में साल-2016 में इंग्लैंड को हराकर वर्ल्ड टेस्ट रैकिंग में पाकिस्तान पहली बार शीर्ष पर पहुंचा। हालांकि, इसके बाद ऑस्ट्रेलिया से सीरीज में 3-0 से मिली हार के बाद पाकिस्तानी टीम और मिस्बाह की भी खूब आलोचना हुई।

Web Title: Usain Bolt to Ashish Nehra and martina hingis top athletes who retired in 2017

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे