अमेरिकी महिला बास्केटबॉल टीम ने लगातार सातवां स्वर्ण पदक जीता
By भाषा | Updated: August 8, 2021 10:39 IST2021-08-08T10:39:37+5:302021-08-08T10:39:37+5:30

अमेरिकी महिला बास्केटबॉल टीम ने लगातार सातवां स्वर्ण पदक जीता
सेइतामा, आठ अगस्त (एपी) अमेरिका की महिला बास्केटबॉल टीम ने तोक्यो ओलंपिक खेलों के फाइनल में रविवार को यहां मेजबान जापान को 90-75 से हराकर लगातार सातवां और कुल नौवां स्वर्ण पदक अपने नाम किया।
इस खिताब के साथ अमेरिका की सु बर्ड और डायना टौरसी ने भी एक अनोखा रिकॉर्ड बनाया। यह इन दोनों का ओलंपिक में पांचवां स्वर्ण पदक है। बास्केटबॉल में इससे पहले किसी भी खिलाड़ी ने यह उपलब्धि हासिल नहीं की।
अपने आखिरी ओलंपिक में खेल रही बर्ड ने कहा, ‘‘मैं इससे बेहतर शानदार अंत की उम्मीद नहीं कर सकती थी। मुझे गर्व है कि मैं इतने लंबे समय तक देश का प्रतिनिधित्व कर पायी।’’
यह अमेरिकी महिला टीम का लगातार सातवां स्वर्ण पदक है और उसने इस तरह से अपनी ही पुरुष टीम के रिकॉर्ड की बराबरी की जिसने 1936 से लेकर 1968 तक लगातार सात स्वर्ण पदक जीते थे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।