अमेरिकी ओपन के कोविड-19 प्रोटोकॉल में बदलाव: प्रशंसकों के लिए टीकाकरण प्रमाण जरूरी हुआ

By भाषा | Published: August 28, 2021 03:38 PM2021-08-28T15:38:25+5:302021-08-28T15:38:25+5:30

US Open's Kovid-19 protocol changes: Vaccination proof required for fans | अमेरिकी ओपन के कोविड-19 प्रोटोकॉल में बदलाव: प्रशंसकों के लिए टीकाकरण प्रमाण जरूरी हुआ

अमेरिकी ओपन के कोविड-19 प्रोटोकॉल में बदलाव: प्रशंसकों के लिए टीकाकरण प्रमाण जरूरी हुआ

न्यूयॉर्क, 28 अगस्त (एपी) अमेरिकी ओपन के दर्शकों को अब मैच देखने के लिए कोविड-19 टीकाकरण की कम से कम एक डोज का प्रमाण दिखाना होगा। यह बदलाव उस समय किया गया जब इस टेनिस टूर्नामेंट के शुरू होने से 72 घंटे से भी कम समय बचा है। अमेरिकी टेनिस संघ (यूएसटीए) ने शुक्रवार को बताया कि न्यूयॉर्क शहर के महापौर कार्यालय ने राष्ट्रीय टेनिस केंद्र के मुख्य परिसर आर्थर ऐश स्टेडियम में जाने के लिए टीकाकरण के प्रमाण को जरूरी करने का निर्णय लिया है।यूएसटीए ने कहा कि 12 वर्ष और उससे अधिक उम्र के सभी दर्शकों को टीकाकरण प्रमाण के साथ आना होगा तभी वे  सोमवार से शुरू होने वाले ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट के दौरान मैदान में प्रवेश कर सकेंगे।  कोरोना वायरस महामारी के कारण पिछले साल इसमें दर्शकों के प्रवेश पर प्रतिबंध था लेकिन इस बार दो सप्ताह के इस टूर्नामेंट के दौरान स्टेडियम की पूरी क्षमता के मुताबिक (100 प्रतिशत) दर्शक मौजूद रह सकते है। दर्शकों को टीकाकरण को साबित करने के लिए  सीडीसी टीकाकरण कार्ड , फोटो या उससे जुड़ी फोटोकॉपी के साथ आना होगा।इससे पहले सप्ताह में यूएसटीए ने कहा कि दर्शकों को यूएस ओपन में मैच देखने के लिए मास्क पहनने या अपने टीकाकरण के प्रमाण दिखाने की जरूरत नहीं होगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: US Open's Kovid-19 protocol changes: Vaccination proof required for fans

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :New York City