स्टार्क हैमस्ट्रिंग से परेशान, स्मिथ को उम्मीद अंतिम दिन फिट हो जाएगा तेज गेंदबाज

By भाषा | Updated: January 18, 2021 18:42 IST2021-01-18T18:42:47+5:302021-01-18T18:42:47+5:30

Upset over Stark hamstring, Smith hopes fast bowler will be fit on last day | स्टार्क हैमस्ट्रिंग से परेशान, स्मिथ को उम्मीद अंतिम दिन फिट हो जाएगा तेज गेंदबाज

स्टार्क हैमस्ट्रिंग से परेशान, स्मिथ को उम्मीद अंतिम दिन फिट हो जाएगा तेज गेंदबाज

ब्रिसबेन, 18 जनवरी आस्ट्रेलिया के मिशेल स्टार्क सोमवार को हैमस्ट्रिंग (घुटने के पीछे की नस) में खिंचाव के कारण परेशान रहे लेकिन शीर्ष बल्लेबाज स्टीव स्मिथ को उम्मीद है कि यह तेज गेंदबाज भारत के खिलाफ चौथे और निर्णायक टेस्ट मैच के पांचवें दिन गेंदबाजी करने के लिये फिट हो जाएगा।

भारत के सामने गाबा में जीत के लिये 328 रन का लक्ष्य है लेकिन बायें हाथ के तेज गेंदबाज स्टार्क अंतिम दिन के खेल से पूर्व हैमस्ट्रिंग में खिंचाव से परेशान दिखे जो कि आस्ट्रेलिया के लिये चिंता का विषय है।

भारत की दूसरी पारी में अपने एकमात्र ओवर के दौरान स्टार्क असहज नजर आये। इसके बाद बारिश के कारण दिन का खेल जल्दी समाप्त करना पड़ा। स्मिथ को हालांकि उम्मीद है कि यह 30 वर्षीय गेंदबाज मंगलवार तक फिट हो जाएगा।

स्मिथ ने कहा, ‘‘ईमानदारी से कहूं तो मुझे इसकी (हैमस्ट्रिंग में खिंचाव) स्थिति के बारे में पूरा पता नहीं है। मैंने भी वही देखा कि मिशेल के दायें पांव की नस में खिंचाव है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘चिकित्सा टीम उनको देखेगी और मैं इतना जानता हूं कि मिशेल बेहद दमदार खिलाड़ी है। वह पहले भी चोटों के साथ खेलता रहा है और उसने अपनी भूमिका अच्छी तरह से निभायी इसलिए उम्मीद है कि वह कल तक ठीक हो जाएगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Upset over Stark hamstring, Smith hopes fast bowler will be fit on last day

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे