यूएफा प्रमुख ने हर दो साल में विश्व कप के आयोजन के सुझाव की आलोचना की

By भाषा | Updated: December 31, 2021 10:02 IST2021-12-31T10:02:51+5:302021-12-31T10:02:51+5:30

UEFA chief criticizes suggestion to organize World Cup every two years | यूएफा प्रमुख ने हर दो साल में विश्व कप के आयोजन के सुझाव की आलोचना की

यूएफा प्रमुख ने हर दो साल में विश्व कप के आयोजन के सुझाव की आलोचना की

दुबई, 31 दिसंबर (एपी) यूरोपीय फुटबॉल यूएफा के अध्यक्ष एलेक्जेंडर सेफेरिन ने प्रत्येक दो साल में विश्व कप आयोजित करने के सुझाव की आलोचना करते हुए कहा है कि यह बुरा विचार है और इससे महिला फुटबॉल कमजोर पड़ जाएगा।

सेफेरिन ने बुधवार को एक्सपो 2020 दुबई मेले में बोलते हुए विश्व फुटबॉल की सर्वोच्च संस्था फीफा के हर दो साल में विश्व कप के आयोजन की योजनाओं का विरोध किया।

उन्होंने कहा कि इससे महिला टूर्नामेंट और ओलंपिक पर बुरा प्रभाव पड़ेगा अगर इन दोनों का आयोजन विश्व कप वाले वर्ष में किया जाता है।

फीफा अध्यक्ष जियानी इन्फेंटिनो इस योजना के पक्षधर हैं। उनका मानना है कि इससे उनके राजस्व में अतिरिक्त 4.4 अरब डॉलर की बढ़ोतरी होगी।

सेफेरिन ने उम्मीद जतायी कि अधिकतर फुटबॉल प्रशंसक इस योजना का विरोध करेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: UEFA chief criticizes suggestion to organize World Cup every two years

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे