लुसाने, 25 नवंबर (एपी) रोमानिया के दो भारोत्तोलकों को स्टेरॉयड के लिए पॉजिटिव पाए जाने के बाद उनसे बुधवार को 2012 लंदन ओलंपिक के पदक छीन लिए गए।
इसके साथ ही लंदन खेलों में डोपिंग के रिकॉर्ड 77 मामले हो गए।
अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति ने कहा कि रजत पदक विजेता रोक्साना कोकोस और कांस्य पदक विजेता रजवान मार्टिन के नमूने कई स्टेरॉयड के लिए पॉजिटिव पाए गए हैं।
रोमानिया के तीसरे खिलाड़ी गैब्रिएल सिंक्रेनियन का भी लंदन ओलंपिक का नमूना पॉजिटिव पाया गया है। तीसरे डोपिंग प्रतिबंध के कारण उन पर अंतरराष्ट्रीय भारोत्तोलन महासंघ से आजीवन प्रतिबंध का खतरा मंडरा रहा है।
अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति ने डोपिंग के कारण 2012 ओलंपिक में हिस्सा लेने वाले रोमानिया की भारोत्तोलन टीम के चारों सदस्यों को डिस्क्वालीफाई कर दिया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।